लखीमपुर खीरी: हाईटेंशन लाइन से टकरा कर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मोहम्मदी वनरेंज की बिलहरी बीट के तह ग्राम शेरपुर में राष्ट्रीय पक्षी मादा मोर 11 हजार की विद्युत लाइन से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 
किसान नेता अंजनी कुमार दीक्षित की सूचना पर पहुंचे वनकर्मी मोर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए ले गये हैं। वन दरोगा माया प्रकाश वर्मा ने बताया कि मोर का पोस्टमार्टम कराने के पश्चात राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। रितेश मिश्रा, बृजबिहारी शुक्ला, आशीष कुमार आदि घटनास्थल पर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर-खीरी: कार सवारों ने दो युवकों को तमंचे की बट से जमकर पीटा, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार