बदायूं : युवक लापता...आरोपी से पूछताछ करके पुलिस ने शव किया बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

27 अक्टूबर को लापता हो गया था युवक, बुधवार को थाना जरीफनगर क्षेत्र में मिला शव

बदायूं, अमृत विचार। दीपावली से पहले से लापता युवक का शव मिला। जांच के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया। जिसकी निशानदेही पर लापता युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उससे हत्या के कारण की जानकारी की जा रही है। 

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा शहबाजपुर निवासी अशरफ पुत्र छुन्नन ने 28 अक्टूबर को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनका भाई मुशाहिद (21) घर पर बिना बताए बाइक से कहीं चला गया है। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा है। जिसके बाद से उसका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। आसपास क्षेत्र के अलावा रिश्तेदारी में तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज की थी और तलाश की जा रही थी। पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। जिसके आधार पर राम प्रकाश पुत्र इतवारी के बारे में जानकारी हुई। पुलिस ने राम प्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने अशरफ की हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने थाना जरीफनगर क्षेत्र से शव बरामद कर लिया। पुलिस उससे हत्या के कारण की जानकारी कर रही है। एसपी देहात केके सरोज ने बताया कि जांच के दौरान राम प्रकाश का नाम सामने आया था। उसने हत्या कबूल की है। कारण की जानकारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: फार्मासिस्ट को तलाश नहीं सकी पुलिस, अपहरण के तीन आरोपियों को भेजा जेल

संबंधित समाचार