नहीं सुन पाई माता-पिता की डांट! 17 साल की मासूम ने उठाया ये घातक कदम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हरदोई, अमृत विचार। शहर के श्री वेणी माधव विद्यापीठ इण्टर कॉलेज में पढ़ने वाली 11 वीं की छात्रा ने गुरुवार की शाम अपने घर के कमरें में फांसी लगा ली। इसका पता होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। आस-पड़ोसी इकट्ठा हो गए। वहीं पुलिस के अलावा वहां पहुंचे सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने लोगों से पूछताछ की। पुलिस में आनन-फानन में शव को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है। 

बताया गया है कि कोतवाली शहर के मोहल्ला ऊंचा थोक निवासी विजय कुमार मिश्रा की 17 वर्षीय पुत्री स्नेहा मिश्रा श्री वेणी माधव विद्यापीठ इण्टर कालेज में 11 वीं की छात्रा थी। गुरुवार की शाम को घर में घरेलू काम-काज हो रहा था। स्नेहा पढ़ाई के लिए कमरें में गई हुई थे, लेकिन काफी देर तक उसकी कोई आहट न मिलने पर कमरें में देखा गया तो वहां उसका शव फांसी पर लटकता हुआ दिखाई दिया। इसका पता होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। 

सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा सीओ सिटी अंकित मिश्रा पहुंचे और छात्रा के फांसी लगाने के बारे में उसके घर और पड़ोसियों से पूछताछ की। वहीं फोरेंसिक टीम ने अपनी जांच शुरु कर दी है। स्नेहा ने ऐसा कदम क्यों उठाया? इस सवाल पर फिलहाल उसके घर वाले साफ तौर पर कुछ बता नहीं सकें, लेकिन मिली सुनचा के अनुसार स्नेहा को किसी बात पर डपट दिया गया था, उसी से खफा हो कर उसने आत्महत्या का फैसला कर लिया। उधर कुछ लोग दूसरी वजह को गिनाते हुए उस पर बहस करते दिखाई दिए।

यह भी पढ़ेः हरदोईः युवक की फूंकी बाइक, अर्ध नग्न अवस्था में नहर में फेंका... कैश लेकर हुए फरार

 

संबंधित समाचार