Budaun: चेकिंग के दौरान एसपी देहात की गाड़ी में लगी आग, देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार : शनिवार आधी रात चेकिंग के दौरान एसपी देहात केके सरोज की गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी के बोनट से आग की तेज लपटें निकलीं। गाड़ी चालक ने भागकर जान बचाई। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया। तबतक गाड़ी का अगला हिस्सा काफी जल चुका था। 

एसपी देहात शनिवार रात वजीरगंज थाने का निरीक्षण करने गए थे। जहां से वह वापस लौट रहे थे। रात लगभग डेढ़ बजे रास्ते में जिला जज, डीएम और एसएसपी आवास पर तैनात गार्ड और पुलिसकर्मियों की चेकिंग शुरू की। वह गाड़ी से उतरकर पुलिसकर्मियों से जानकारी कर रहे थे। 

इसी दौरान गाड़ी के बोनट से तेज धुंआ निकलने लगा। चालक गाड़ी चेक करता, इससे पहले ही गाड़ी के बोनट से आग की लपटें उठीं। गाड़ी का चालक बाहर निकलकर भागा। तब तक पूरे बोनट से आग की तेज लपटें निकलने लगीं। पुलिसकर्मी दूर हो गए। अग्निशमन विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका। शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: एटीएम में ऐसे करता था चोरी, सुनकर पुलिस भी रह गई हैरान

संबंधित समाचार