कानपुर में टीचर ने छात्र को पीटा: परिजनों ने जमकर किया हंगामा, सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में अभिभावक व टीचरों के बीच मे जमकर कहासुनी हो गई। टीचर के मारने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। प्राइवेट स्कूल के टीचर पर छात्र को मारने का आरोप लगा। छात्र की पिटाई करते टीचर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में टीचर पिटाई करते नजर आ रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कराता है। 

घटना से गुस्साए परिजन फीलखाना थाने में हंगामा कर रहे। पूरा मामला फीलखाना थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है। वहीं, फीलखाना इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि बच्चे को टीचर ने थप्पड़ मार दिया था। जिस पर परिजनों ने आक्रोश जताया। परिजनों से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: 700 करोड़ निर्यात के लिए 125 निर्यातक तैयार...फियो की ओर से नए निर्यातकों को ई-कॉमर्स से जोड़ा जाएगा

संबंधित समाचार