बदायूं: ट्रक की साइड लगने से पलटा ट्रैक्टर, किसान की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली-मथुरा राजमार्ग पर साइन वाटर पार्क के पास हुआ हादसा

उझानी, अमृत विचार। उझानी की मंडी पर धान बेचकर वापस लौट रहे किसान का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बरेली-मथुरा राजमार्ग पर साइन वाटर पार्क के पास पलट गया। हादसे में किसान की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। किसान के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव खलीलपुर नेता झुकसा निवासी भूपेंद्र (25) पुत्र रामनिवास किसान थे। वह उझानी की मंडी में धान बेचकर ट्रैक्टर से बरेली-मथुरा राजमार्ग होते हुए वापस लौट रहे थे। वाटर पार्क के पास उझानी की ओर से तेज रफ्तार से आए ट्रक ने ट्रैक्टर को साइड मार दी। जिससे ट्रैक्टर राजमार्ग पर पलट गया। भूपेंद्र नीचे दब गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी पहुंचे। ट्रैक्टर के नंबर से डिटेल निकालकर उसके मालिक और चालक की जानकारी की। तब मृतक के परिजनों को सूचना दी। शव मोर्चरी में रखवा दिया। कुछ समय के बाद परिजन चीत्कार करते हुए पहुंच गए।

ये भी पढ़ें - बदायूं: नौजवानों को अपने साथ जोड़ रहा सटोरिया गैंग, पूर्व मंत्री ने एसएसपी को पत्र लिखकर की ये मांग

संबंधित समाचार