Barabanki News: आज टिकैतगंज में बजेगी शहनाई, 69 बेटियों के हाथ होंगे पीले

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

16 नवंबर को हैदरगढ़ और 18 को शहर के जीआईसी ऑडीटोरियम में होगा आयोजन

बाराबंकी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का शुभारंभ शुभ मुहूर्त में हो चुका है। आज पहले सामूहिक विवाह कार्यक्र का आयोजन कुर्सी विधानसभा में होगा। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बुधवार को टिकैतगंज कस्बा स्थित जीआईसी मैदान में शहनाई बजेगी। इसके बाद के दो आयोजनों की तिथियां भी डीएम ने निर्धारित कर दी हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के पहत पहला आयोजन बुधवार को कुर्सी विधानसभा में होगा। यहां पर निंदूरा, फतेहपुर व सूरतगंज ब्लॉक की 69 बेटियों के हाथ पीलें होंगे। इसमें एक निकाह भी होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा पहुंचकर वर और वधु को अपना आशीर्वाद देंगे। उसके बाद 16 नवंबर को हैदरगढ़ में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह में 150 वर-वधू का विवाह व निकाह कराया जाएगा।

साथ ही 18 नवंबर को नगर के जीआईसी ऑडीटोरियम में भव्य आयोजन करके 400 बेटियों के हाथ पीले होंगे। जीआईसी ऑडीटोरियम में नवाबगंज, रामनगर और सिरौलीगौसपुर के जोड़ों को बुलाया गया है। जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही, राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, एमएलसी अंगद सिंह, जिला प्रभारी व एमएलसी अवनीश पटेल समेत सभी जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:-Mathura News: मथुरा की रिफाइनरी में लगी भीषण आग, 10 लोग झुलसे, तीन गंभीर

संबंधित समाचार