गोंडा में भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी डबल डेकर बस, मची चीख पुकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

दिल्ली से नवाबगंज जा रही थी डबल डेकर बस, करनैलगंज के पास हुआ हादसा

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार की सुबह एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में घायल आधा दर्जन से अधिक लोगों का स्थानीय सीएससी में इलाज चल रहा है।

cats

वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। हादसे की वजह तेज रफ्तार व ओवरलोडिंग बताई जा रही है। दिल्ली से नवाबगंज जा रही श्री राम ट्रेवल की डबल डेकर बस बुधवार की सुबह करीब 7:30 बजे कटरा शाहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग से पहले अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में पलट गई। हादसे के बाद चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर बस से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया। 

cats

घायलों में लल्लू पुत्र रामफेर 30 वर्ष निवासी ऐली परसौली उमरी बेगमगंज, नीलम पत्नी मनोज कनौजिया 25 वर्ष निवासी विद्यानगर थाना मोतीगंज, बृजराज शुक्ला पुत्र शारदा प्रसाद 72 वर्ष निवासी पूरे गजराज सिंह तलहा थाना परसपुर, चंद्र प्रकाश पाठक पुत्र सतीश चंद्र 36 वर्ष निवासी बदलेपुर उमरी बेगमगंज, जीवन लाल पुत्र शंकर  24 वर्ष निवासी लाले पुरवा थाना कौड़िया बाजार, मिंटू पुत्र शंकर 18 वर्ष निवासी लाले पुरवा थाना कौड़िया बाजार शामिल हैं। 

cats

इन घायलों में बृजराज शुक्ला, चंद्र प्रकाश पाठक व मिंटू को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं तमाम अन्य यात्रियों को चोट लगी है। जिनका प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा है। घटना स्थल पर रेस्क्यू अभियान में भंभुआ चौकी प्रभारी अंकित सिंह, उपनिरीक्षक सुनील सिंह, मुख्य आरक्षी दीपक मिश्रा व संजय सिंह समेत तमाम पुलिस कर्मी शामिल रहे। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। क्षत्रिग्रस्त बस को हाइड्रा क्रेन से बाहर निकलवाया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Mathura News: मथुरा की रिफाइनरी में लगी भीषण आग, 10 लोग झुलसे, तीन गंभीर

संबंधित समाचार