Kanpur: लड़खड़ाई यूपी को आराध्य यादव व शोएब सिद्दीकी ने संभाला, दोनों रहे नाबाद, स्कोर को पहुंचाया 300 के पार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 मुकाबले में पहले दिन शुक्रवार को यूपी की शुरूआत अच्छी नहीं रही। गोवा की गेंदबाजी के आगे यूपी के 4 विकेट 73 रन पर ही गिर गए। टीम के कप्तान आराध्य यादव ने शोएब सिद्दीकी के साथ टीम को संकट से बाहर निकाला। दोनों खिलाड़ियों ने दोहरी शतकीय साझेदारी से टीम के स्कोर को पहले दिन का खेल खत्म होने तक 78 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 315 रन तक पहुंचा दिया। कप्तान आराध्य ने नाबाद 158 रन और शोएब सिद्दीकी ने नाबाद 98 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं गेंदबाजी में शिवम प्रताप सिंह और लखमेश ने 2-2 विकेट झटके। 

गोवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। यूपी के सलामी बल्लेबाज मानव सिंधू व स्वास्तिक चिकारा ने पारी की शुरुआत की। यूपी का स्कोर अभी 16 रन पर ही था कि गोवा के गेंदबाज शिवम प्रताप सिंह ने स्वास्तिक चिकारा को 6 रन पर एलबीडब्ल्यू कर पहला झटका दिया। इसके बाद तीसरे नंबर पर शहर के आदर्श सिंह बल्लेबाजी करने आए, उन्होंने पिछले मैच में अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। यूपी का दूसरा विकेट मानव सिंधू का 12 रन पर गिरा, उन्हें लखमेश पावाने ने कौशल के हाथों कैच कराकर वापस भेजा। 

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान आराध्य यादव ने आदर्श सिंह के साथ मिलकर यूपी के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया, लेकिन आदर्श सिंह 13 रन पर पवेलियन लौट गए। लखमेश पावाने ने आर्यन अजय नारवेकर के हाथों कैच करवाकर यूपी को तीसरा झटका दिया। इसके बाद आराध्य ने सिद्धार्थ यादव के साथ मिलकर स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। यूपी का स्कोर 73 रन पर पहुंचा था कि शिवम प्रताप सिंह ने सिद्धार्थ यादव को 21 रन पर बोल्ड कर दिया। 

चार विकेट के बाद बल्लेबाजी करने आए शोएब सिद्दीकी ने आराध्य के साथ मिलकर सधा खेल खेलना शुरू किया। धीरे-धीरे दोनों के हाथ खुलते गए और गोवा के गेंदबाजों की गेंदों पर मैदान के हर कोने पर शार्ट लगाए। आराध्या ने 156 गेंद पर 12 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उस समय यूपी का स्कोर 217 रन पर था। दूसरी ओर शोएब ने भी 87 गेंद पर अपना 50 रन पूरा किया। 

दोनों ने गोवा के गेंदबाजों को पहले दिन का खेल खत्म होने तक विकेट नहीं लेने दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर यूपी ने 78 ओवर में चार विकेट पर 315 रन बना लिए थे। आराध्य यादव 241 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से नाबाद 158 रन और शोएब सिद्दीकी 135 गेंदों पर 6 चौकों व 4 छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन बनाकर खेल रहे हैं। गेंदबाजी में शिवम प्रताप व लखमेश पावाने ने 2-2 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- Unnao: अलग-अलग सड़क हादसों में किसान, युवक व किशोरी की मौत, 21 लोग हुए घायल, परिजनों में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार