Rae Bareli: कुंदनगंज रेलवे स्टेशन की पटरियों पर मिला बुजुर्ग का शव, कटकर हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रायबरेली, अमृत विचार। लखनऊ-प्रयागराज रेल खंड मार्ग पर कुंदनगंज रेलवे स्टेशन के निकट सुबह करीब 7:30 एक वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सुबह स्थानीय लोगों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बता दें कि शनिवार को सुबह लखनऊ-प्रयागराज रेलखंड मार्ग पर कुंदनगंज रेलवे स्टेशन के निकट एक वृद्ध का शव रेलवे लाइन के किनारे क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था। सुबह जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो पड़े शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। इस बारे में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष के करीब है और वह कुर्ता, पैजामा पहने हुए था। आसपास के गांव के ग्रामीणों को बुलाकर पहचान कराई गई है, लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेः Rae Bareli: उर्स मेले में युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

संबंधित समाचार