UP के 2008 बैच के PCS अफसरों को मिला 8700 ग्रेड पे, प्रस्ताव पर लगी मोहर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव IAS मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बनी विभागीय पदोन्नति कमेटी (DPC) की बैठक में 2008 बैच के PCS अफसर को 7600 ग्रेड पे से प्रोन्नत देते हुए 8700 ग्रेड पे देने सभी संबंधित प्रस्ताव पर मोहर लग गई है। इसका लाभ मिलते ही 2008 बैच के PCS अफ़सरों को IAS बनने का रास्ता और आसान हो जायेगा, भविष्य में वेतन के होने वाले वित्तीय नुकसान से 2008 बैच अफ़सर भी बच जायेगे।
 
प्रदेश में वर्ष 2008 बैच के कुल 14 पीसीएस अफसर हैं। इन अफसरों को मौजूदा समय 7600 रुपये ग्रेड पे मिल रहा है। जल्द ही इस बैच के पीसीएस अफसरों को आईएएस के पद पर पदोन्नति होनी है। नियुक्ति विभाग ने इन अफसरों को ग्रेड पे देने के संबंध में प्रस्ताव तैयार किया था। ग्रेड पे मेरिट के आधार पर देने पर सहमत बनी है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई डीपीसी में एक-एक नामों पर चर्चा के बाद दागी अफसरों को छोड़कर अन्य को 8700 ग्रेड पे दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी बोर्ड परीक्षा


संबंधित समाचार