पीलीभीत: गाजियाबाद कांड के विरोध में गरजे अधिवक्ता...जुलूस निकालकर जमकर की नारेबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर बीते दिनों पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में जनपद के अधिवक्ताओं का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। तीनों बार एसोसिएशन के अध्यक्ष -महासचिव की अगुवाई में जमा हुए अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और सिटी मजिस्ट्रेट को अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा।

जिला  संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र, महासचिव आनंद मिश्र की अगुवाई बार से जुड़े अधिवक्ता विकास भवन गेट पर जमा हुए। इसके बाद नारेबाजी करते हुए  कचहरी तिराहा होते हुए कचहरी परिसर में पहुंचे। यहां सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक पांडेय, सचिव मोहन गिरी गोस्वामी, सेंट्रल बार एसोसिएशन के महासचिव विवेक अवस्थी भी अपने-अपने बार संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं के साथ प्रदर्शन में शामिल हो गए। अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद कांड को लेकर जमकर नारेबाजी की।  नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता टनकपुर हाईवे पर पहुंचे। बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं के हाईवे पर प्रदर्शन करता देख वाहनों के पहिए खुद ही थम गए।  हालांकि अधिवक्ताओं ने जाम नहीं लगाया।  इसके बाद कचहरी तिराहा होते हुए अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी। डीएम कार्यालय  में अधिवक्ता ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। यहां भी जमकर नारेबाजी की गई। इसकी जानकारी मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्जन सिंह तोमर पहुंच गए। अधिवक्ताओं ने  सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अशोक बाजपेई, शिव शर्मा, राजीव अवस्थी, महेंद्र मिश्र, अभिषेक, हैदर जाफरी, अनूप कांत सक्सेना समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता थे।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: पांच दिन तक कुकुर्म को टालते रहे जिम्मेदार, अफसरों तक पहुंचा मामला तो लिखी एफआईआर

संबंधित समाचार