उप चुनाव में 9 सीटों पर पड़े 49.32 प्रतिशत वोट, जानिये क्यों निलंबित हुये पांच पुलिसकर्मी 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में कुल 49.32 प्रतिशत वोट पड़े। झड़प की छिटपुट घटनाओं के बीच सबसे ज्यादा 57.72 प्रतिशत मतदान कुंदरकी और सबसे कम 33.3 प्रतिशत मतदान गाजियाबाद में हुआ। वहीं, चुनाव आयोग के निर्देशों को दरकिनार कर मतदाताओं की आईडी चेक करने और मतदान से रोकने के आरोप में पांच पुलिस कर्मी निलंबित कर दिए गए।

भाजपा की ओर से फर्जी मतदान कराने की तमाम शिकायतें आयोग से की गई। आरोप लगाया कि कानपुर की सीसामऊ सीट पर बाहर से आए लोग फर्जी वोटिंग कर रहे हैं। इसी तरह भाजपा की ओर से लगभग सभी सीटों पर फर्जी वोटिंग करने का मुसलमानों पर आरोप लगाया। उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लगभग सभी सीटों पर आरोप लगाया कि मुस्लिम मतदाताओं को वोट देने से पुलिस रोक रही है। सपा सांसद डिंपल यादव ने आरोप लगाया कि मैनपुरी की करहल विधानसभा में पुलिस सत्ता के इशारे पर मतदाताओं पर दबाव बना रही है। चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेने की मांग की। उधर, मीरापुर (मुजफ्फरनगर) के ककरौली में मुस्लिम मतदाताओं ने पुलिस पर मतदान से रोके जाने का आरोप लगाते हुए मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम खुलवाने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया । एसओ ककरौली का महिला मतदाताओं को रिवाल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट के जरिये एसओ के निलंबन की मांग की।

गाजियाबाद में दोपहर बाद अधिकांश मतदान केंद्रों पर सन्नाटा छाया रहा। मझवां में कुछ स्थानों पर मशीन की खराबी से मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित रहा। खैर विधानसभा क्षेत्र में जनसमस्याओं को लेकर चमन की नगरिया, जलाकसेरू और सोफा खेड़ा गांवों में चुनाव बहिष्कार किया गया। तीनों स्थानों पर कई घंटे तक मतदान बंद रहा। चंडौस क्षेत्र में एक बूथ पर ईवीएम खराब होने से करीब एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि कई सीटों पर पुलिस अधिकारियों पर अपने समर्थक मतदाताओं की आईडी चेक करने और बूथ तक जाने से रोकने के आरोप लगाए। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने कानपुर में पुलिस सब इंस्पेक्टर अरुण सिंह व राकेश नादर, मीरापुर में दरोगा नीरज कुमार व ओमपाल सिंह और मुरादाबाद में हेड कांस्टेबल विपिन सिरोही को निलंबित कर दिया। इसके अलावा मुरादाबाद में आठ पुलिस कर्मियों को मतदान के दौरान ही ड्यूटी से हटा दिया गया। नवदीप रिणवा ने बताया कि सभी जगह पर पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी। मतदान के दौरान जहां कहीं से भी शिकायतें आईं, वहां तत्काल ईवीएम व वीवीपैट बदलने का काम किया गया।

मतदान में कुंदरकी सबसे आगे, गाजियाबाद फिसड्डी

कुंदरकी:57.72%

मीरापुर:57.12%
कटेहरी:56.9%

करहल:54.1%
मझवां:50.41%

सीसामऊ:49.13%
खैर:46.36%

फूलपुर:43.44%
गाजियाबाद:33.3%

यह भी पढ़ें: कन्नौज: वकीलों का उग्र प्रदर्शन, एसडीएम ने लेखपालों को धरने से उठाया

संबंधित समाचार