रामपुर: महिला को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पति ने दर्ज कराई थी FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर, अमृत विचार: महिला को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को टांडा पुलिस ने पकड़ने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

टांडा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण ने 11 नवंबर को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी को काशीपुर गांव निवासी  शाहनवाज  मौका पाकर ले गया था। महिला अपने दो वर्षीय बच्चे को भी साथ ले गई थी। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

पुलिस ने 13 नवंबर को महिला को बरामद कर लिया था। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी शाहनावाज पुत्र तसलीम को पहाड़पुर सहरिया दराज की तरफ को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसको जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें- रामपुर: क्रिकेटर कपिल देव के सहयोगी इंजीनियर आरआर प्रभाकर का निधन 

संबंधित समाचार