पीलीभीत: कोहरे का कहर...दो ट्रकों में टक्कर के बाद टकराई निजी बस, दोनों ट्रक चालकों की मौत, चार घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/बिठौराकलां, अमृत विचार: सर्दी की दस्तक के साथ कोहरे का कहर बढ़ने लगा है। जिसके बाद हाईवे पर हादसे बढ़ गए हैं। सोमवार तड़के असम हाईवे पर गजरौला थाना क्षेत्र के खाग सराय टोल प्लाजा के पास पहले दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई। इसके बाद पीलीभीत की तरफ से आ रही निजी बस भी ट्रक से टकरा गई। 

हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की मौत हो गई, जबकि बस चालक समेत चार लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की। हादसे के बाद जाम लगा रहा। जिसे क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाने के बाद खुलवाया जा सका। तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों की हालत देख हर कोई हादसे की भीषणता का अंदाजा लगाता रहा।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बिल जमा किया और कुछ दिन बाद कट गई बिजली, कर्मियों की मनमानी...जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार