हरदोई: इकलौते बेटे के मुंडन पर पिता ने दी सैकड़ों लोगों को दावत, सीढ़ियों से गिरकर बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

पाली, हरदोई, अमृत विचार। पाली थाना क्षेत्र के पैंतापुर गांव में एक परिवार की खुशियां इकलौते पुत्र की मौत के साथ मातम में तब्दील हो गई। एक सप्ताह पूर्व बच्चे का मुंडन हुआ था, परिवार ने नाते-रिश्तेदारों और गांव के सैकड़ों लोगों की दावत की। सोमवार को सीढ़ियों से गिरकर बच्चे की मौत हो गई है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। 

पाली थाना क्षेत्र के पैंतापुर गांव निवासी अमन के पांच वर्षीय इकलौते पुत्र अरनव का एक सप्ताह पूर्व मुंडन हुआ। अमन ने अपने पुत्र के मुंडन कार्यक्रम पर नाते-रिश्तेदारों और गांव के सैकड़ों लोगों की दावत की। पूरा परिवार खुश था, पर खुशियों को किसी की नजर लग गई। मुंडन कार्यक्रम पर आए कुछ मेहमान अभी वापस तक नहीं गए थे, कि अचानक हादसा हो गया और बच्चे की जान चली गई। 

ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अमन का 5 वर्षीय पुत्र अरनव अपनी छत पर खेल रहा था, तभी छत की सीढ़ियों से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है, मां चंद्रा समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पाली थाने के उपनिरीक्षक राम अवतार ने बताया कि परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नाराज, इन डॉक्टरों पर कार्रवाई तय, होगा निलंबन

संबंधित समाचार