हरदोई: Infrastructure कंपनी के सुपर वाइज़र को डंपर ने कुचला, गुस्साई भीड़ ने सड़क किया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गंगा एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा,कंपनी के अधिकारियों पर डंपर के सामने फेंकने का आरोप

हरदोई, अमृत विचार। गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही कंपनी के सुपर वाइज़र की डंपर से कुचल कर मौत हो गई। जबकि उसके चाचा ने कंपनी के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ही पहले पिटाई की और फिर डंपर के नीचे फेंक दिया। उसी से गुस्साई भीड़ ने वहां सड़क जाम कर दी। इस बारे में सीओ हरपालपुर रविप्रकाश सिंह का कहना है कि मुआवज़े की मांग को ले कर जाम लगाया गया था, जिसे बाद में खुलवा दिया गया, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताया गया है कि हरपालपुर निवासी हरिओम द्विवेदी का 20 वर्षीय पुत्र अजय द्विवेदी एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में सुपर वाइज़र था, कंपनी गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही है। सोमवार को हरपालपुर थाने के खेरौली गांव के पास हाई-वे मिट्टी का भराव हो रहा था, उसी बीच वहां भराव करा रहा सुपर वाइज़र अजय द्विवेदी डंपर की चपेट में आ गया और उसकी वहीं पर मौत हो गई। 

अजय के चाचा अवनीश द्विवेदी का कहना है कि 15 दिन पहले अजय की कंपनी के अधिकारियों से कहासुनी हो गई थी,वह बात अजय ने घर वालो को भी बताई थी। अवनीश का आरोप है कि उन्ही अधिकारियों ने अजय की पहले पिटाई की और उसके बाद उसे आ रहे डंपर के नीचे फेंक दिया। मंगलवार को गुस्साई भीड़ ने अजय का शव रख कर सड़क पर जाम लगा दिया, उसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने किसी तरह से जाम खुलवाया। सीओ हरपालपुर रविप्रकाश सिंह का कहना है कि मुआवज़े की मांग के चलते जाम लगाया गया था,जिसे हटवा दिया गया, फिलहाल जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: इकलौते बेटे के मुंडन पर पिता ने दी सैकड़ों लोगों को दावत, सीढ़ियों से गिरकर बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार