Bareilly: पत्नी का सिपाही से अवैध संबंध...अब आत्महत्या के लिए उकसा रहे दोनों, पति ने दर्ज कराई FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: एक महिला और उसके प्रेमी सिपाही पर पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। पति ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर थाना किला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

चौधरी तालाब निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वर्ष 2017 में उसका विवाह नकटिया निवासी युवती के साथ हुआ था। विवाह से पहले उसकी पत्नी का प्रेमप्रसंग पीएसी में तैनात सिपाही पंकज यादव से था। शादी के बाद जब उसे पता चला तो वह परेशान हो गया। शादी के चार वर्ष बाद पत्नी ने बेटी को जन्म दिया, तब सोचा कि हो सकता है वह अब सुधर जाए, लेकिन वह लगातार सिपाही से मिलती रही। 

शिकायत पर पत्नी की मां और भाई ने भी उसे फटकार लगाई तो धमकी दी कि यदि कोई कानूनी कार्रवाई की तो वह अपने प्रेमी सिपाही पंकज यादव की सहायता से पूरे घर को फंसवा देगी। वह बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करा देगी। आरोप है कि 1 नवंबर से लगातार पत्नी, सिपाही पंकज यादव और पत्नी का मौसा कसम देकर उसे आत्महत्या के लिए उकसा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: औषधि विभाग ने मारा छापा, घर में मिला नशे की दवाओं का जखीरा

संबंधित समाचार