बहराइच: पिता-पुत्र ने सर्राफा व्यवसायी पर लोहे की रॉड से किया हमला, केस दर्ज

बहराइच: पिता-पुत्र ने सर्राफा व्यवसायी पर लोहे की रॉड से किया हमला, केस दर्ज

बहराइच, अमृत विचार। शहर के घंटाघर सोनार मंडी में एक सर्राफा व्यवसायी ने दुकान के सामने पानी फेंक दिया। इससे नाराज पिता-पुत्र ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे सर्राफा व्यवसायी लहूलुहान हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी शरद साहू (34) पुत्र दिनेश साहू की सर्राफा की दुकान घंटाघर स्थित सोनार मंडी में है। शरद साहू ने बुधवार रात आठ बजे दुकान के सामने पानी फेंक दिया। जिस पर राम गोपाल रस्तोगी और उसके बेटे शुभम रस्तोगी ने विरोध करते हुए विवाद शुरू कर दिया। दबंग पिता-पुत्र ने सर्राफा व्यवसाई पर लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया।

आसपास के लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने सिर में गंभीर चोट लगने की बात कही। घायल के भाई करन साहू ने दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने पिता पुत्र के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-STF ने किया सीबीआई अधिकारी बनकर ‘डिजिटल अरेस्ट’ करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार