मुरादाबाद: देश में प्रजनन दर का तेजी से घटना चिंता का विषय-डॉ. राजीव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय विचार विभाग प्रमुख ने जताई चिंता

मुरादाबाद, अमृत विचार। स्वदेशी जागरण मंच की ओर से तेजी से घटती प्रजनन दर का मुद्दा तीन साल पूर्व उठाया गया था। इसके बाद पिछले दिनों लखनऊ में राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई। जिसमें महानगर के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया था। इस बैठक में भी देश में तेजी से घट रही प्रजनन दर को चिंता जताई गई।

गुरुवार को संगठन के राष्ट्रीय विचार विभाग प्रमुख डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भारत में कुल प्रजनन दर 2.0 से नीचे गिरने पर चिंता व्यक्त की है। जिससे हमारा संगठन पूरी तरह सहमत है। उन्होंने बताया कि लैंसेट ने अपने नवीनतम प्रकाशन में बताया कि भारत का टीएफआर वर्ष 2021 तक घटकर 1.91 हो गया है। इसके अलावा लैंसेट के अध्ययन ने अनुमान लगाया है कि वर्ष 2050 तक टीएफआर गिरकर 1.29 हो सकता है, जो हमारो समाज के लिए चिंता विषय है। कहा कि हम लोगों को ध्यान देना होगा कि अगर निरंतर गिरावट आती रही तो समाज का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। उन्होंने लोगों और राय निर्माताओं, नीति विश्लेषकों व नीति निर्माताओं से टीएफआर में कमी के मुद्दे पर विचार करने का आह्वान किया। बताया कि संगठन के पदाधिकारियों इस दिशा में आगे बढ़ेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे।

संबंधित समाचार