कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ओएचई लाइन फेल: प्रयागराज जाने वाले छह से अ​धिक ट्रेनें आउटर पर खड़ी

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ओएचई लाइन फेल: प्रयागराज जाने वाले छह से अ​धिक ट्रेनें आउटर पर खड़ी

कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह डेढ़ घंटे तक ओवर हेड इ​क्विप्मेंट (ओएचई) लाइन फेल होने की वजह से प्रयागराज जाने वाले छह से अ​धिक ट्रेनें आउटर पर खड़ी हो गईं। यह समस्या दिल्ली से वाराणसी जा रही 12582 बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस की पेंटो टूटने के बाद आई। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर पांच लगभग पहुंच गई थी। रेलवे की तकनीकी टीम और टावर वैगन ने मशक्कत कर लाइन दुरुस्त कराई। 

दूसरे पेटो से जोड़कर बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रवाना किया गया। इधर आउटर और सेंट्रल स्टेशन से कुछ दूरी पर खड़ी ट्रेनों के यात्रियों को लेटलतीफी की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने रेलवे मंत्रालय और रेलवे मंत्री को देरी के लिए एक्स आउंट पर ट्विट किया। ओएचई फेल होने की घटना की विभागीय जांच कराई जाएगी। 

सुबह करीब पौने छह बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12582 सेंट्रल पर लगभग पहुंचने वाली थी कि अचानक उसके इंजन के पेंटो में तेज आवाज आई और टूट गया। एकाएक तेज आवाज से सेंट्रल के कर्मचारी, आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ बाहर निकल आया। यात्रियों ने भी इंजन को देखा। 

रेलवे अ​धिकारियों के मुताबिक पेंटो टूटने से ओएचई में भी खराबी आ गई। पूरी लाइन ही ट्रिप हो गई। यह सप्लाई सेंट्रल से लेेकर यार्ड तक जाती है। ओएचई के ठप होने से सेंट्रल से प्रयागराज रूट पर जाने वाली छह से अ​धिक ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं। इसमें 14164 संगम, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, चित्रकूट धाम कर्वी एक्सप्रेस 22442 समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं। 

उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि पेंटो टूटने और ओएचई की लाइन प्रभावित होने की वजह से कुछ ट्रेनें प्रभावित रहीं। टावर वैगन और अन्य तकनीकी टीम ने करीब डेढ़ घंटे में ओएचई को ठीक कर दिया। अब लाइन पूरी तरह से ठीक है। कुछ ट्रेनें जरूर लेट रही हैं।

ये भी पढ़ें- जालौन में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या की: आपत्तिजनक स्थिति में देख हुआ आग बबूला, गांव में मचा हड़कंप

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं