आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर Unnao में दो कारें टकराईं...हादसे में एक की मौत, कई घायल
उन्नाव, अमृत विचार। कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक तेज़ रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तभी पीछे से आई एक और कार तेज गति से क्षतिग्रस्त कार से आ भिड़ी। हादसे में पहली दुर्घटनाग्रस्त कार के चालक सहित दो कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि पीछे से टक्कर मारने वाली कार का चालक भी घायल हो गया।
यूपीडा रेस्क्यू टीम तीनों घायलों को एंबुलेंस से बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। जहां चिकित्सकों ने पहली दुर्घटनाग्रस्त कार के चालक को मृत घोषित कर दिया और कार सवार एक घायल को नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला कन्नौज के दरियापुर पट्टी पैंदाबाद निवासी चालक आनंद कुमार 30 वर्ष पुत्र सुखवासी कार से किसी प्रवासी भारतीय कामगार को एयरपोर्ट लखनऊ छोड़ने गया था। एयरपोर्ट पर छोड़कर वह अपने साथी संतराम दिवाकर निवासी आलमगीर गंज थाना कोतवाली कन्नौज के साथ वापस घर लौट रहा था।
तभी रास्ते में शुक्रवार को देर रात कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर स्थित गांव रघुरामपुर के निकट अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। तभी पीछे से तेज गति से आ रही दूसरी कार भी दुर्घटनाग्रस्त कार से जा टकराई। हादसा होते ही दोनों कार सवारों में चीख-पुकार मच गई।
मार्ग से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों की सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम ने क्षतिग्रस्त दोनों कारों से घायलों को बाहर निकाला और उन्हें बांगरमऊ के सरकारी अस्पताल लाए। जहां डाक्टरों ने चालक आनंद कुमार को मृत घोषित कर दिया और घायल कार सवार संतराम को नाजुक हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जबकि पीछे से टक्कर मारने वाली क्षतिग्रस्त कार चालक अभिषेक चौधरी 36 वर्ष पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्राम कुचेसर रोड चोपला शाहपुर जट थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ को मामूली चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।