कानपुर के RTO ऑफिस में व्यापारियों का भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन: बोले- अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। आरटीओ ऑफिस में व्यापारियों ने सोमवार को भ्रष्टाचार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया और परिवर्तन दल पर आरोप लगाया कि गाड़ियों से अवैध वसूली कर रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा की अगुवाई में व्यापारियों ने ऑटो लोडर के संचालकों ने खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। 

व्यापारियों का कहना है कि परिवर्तन दल के लोगों को यही बुलाया जाए, भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ आयकर जांच की मांग की, साथ ही कहा कि अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए। प्रदर्शन करने वालों में उत्तर प्रदेश युवा ट्रांसपोर्ट संगठन के अध्यक्ष श्याम शुक्ला, लोकल ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वाहिद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में सहपाठी की हरकतों से परेशान छात्रा से स्कूल जाना किया बंद: बदनामी के डर से पिता चुप, आराेपी बोला- शादी नहीं की तो तेजाब डाल दूंगा

संबंधित समाचार