महाकुंभ को लेकर रेलवे की तैयारियां जाेरों पर: कानपुर में सीनियर DCM बोले- 175 ट्रेनों का हुआ संचालन, लोगों को ऐप से मिलेगी जानकारी
कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के रुकने, बेटिंग लॉज का इंतजाम रेल प्रशासन ने किया है। प्रयागराज मंडल हर स्नान पर्व के दो दिन पहले और दो दिन बाद तक 30 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा।
यह ट्रेनें मंडल के अधीन कानपुर, इटावा, फतेहपुर सहित सभी स्टेशनों से यात्री लोड के हिसाब से चलेंगी। रूट के हर स्टेशन पर स्टापेज होगा। रेल सेवा महाकुंभ एप पर ट्रेन, कैटरिंग, लॉज, पर्यटन स्थल व कुंभ मेले से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी। यह बात रविवार को उत्तर मध्य रेलवे के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने दी।
13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के पहले श्रद्धालुओं की जानकारी के लिए रेलवे ने एप जारी किया है। कानपुर समेत अन्य स्टेशनों से कुंभ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को एप के माध्यम से ट्रेनों, पर्यटन स्थल, कैटरिंग, लॉज, रूट, दूरी और दिशा की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। वापसी के लिए भी एप सहायक होगा।
सीनियर डीसीएम ने बताया कि मंडल से करीब 170 ट्रेनें कानपुर समेत विभिन्न रूटों पर दिनभर चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कानपुर समेत मंडल के अन्य स्टेशनों से आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए प्रयागराज के स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया तैयार किया गया है। सेंट्रल स्टेशन पर भी 15 रैंक का मेंटीनेंस होगा। जिससे यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न होने पाए।
पनकी व गोविंदपुरी से चलेंगी मेमू
सीनियर डीसएम ने बताया कि महाकुंभ के पहले नियमित ट्रेनों के अलावा पैसेंजर व मेमू, स्पेशल ट्रेनों की जानकारी भी एप के माध्यम से मिलेगी। कोई भी व्यक्ति एप लोड करके पूरी जानकारी जुटा सकता है। साथ ही सेंट्रल स्टेशन पर यात्री व ट्रेनों का लोड देखते हुए मेमू ट्रेनें पनकी व गोविंदपुरी से भी चलाई जाएगी।
कलर बताएंगे मार्ग, कानपुर का हरा रंग
सीनियर डीसीएम ने बताया कि विभिन्न स्टेशनों से आने वाले यात्री प्रयागराज में उतरकर महाकुंभ स्नान करने जाएंगे। वहां उनके रुकने की व्यवस्था रंग के आधार पर की गई है। रंग को देखकर उसी दिशा में जाकर अपने क्षेत्र के लोगों के साथ रुकेंगे।
स्नान के बाद वहीं लौटकर ट्रेन भी पकड़ेंगे। इसी तरह लखनऊ व वाराणसी का रंग लाल, मानिकपुर सतना और झांसी का कलर पीला होगा। कानपुर रूट का कलर हरा होगा। प्रयागराज जंक्शन पर कानपुर के लोगों के लिए गेट नंबर 4, नैनी जंक्शन में गेट नंबर एक, सूबेदारगंज स्टेशन में गेट नंबर एक निर्धारित है।
ये हैं स्नान के पर्व
-13 जनवरी को पौष पूर्णिमा
-14 जनवरी को मकर संक्रांति
-29 जनवरी को मौनी अमावस्या
-3 फरवरी को बसंत पंचमी
-12 फरवरी को माघी पूर्णिमा
-26 फरवरी को महाशिवरात्रि
स्टॉलों का जल्द बदला जाएगा लुक
सेंट्रल स्टेशन पर जल्द ही सारे फूड स्टॉल एक ही तरह और नए लुक में नजर आएंगे। उन्हें आकर्षक और मॉड्यूलर तरीके से डिजाइन किया जाएगा। यह प्रस्ताव रेलवे अधिकारियों की ओर से बोर्ड को भेजा गया है, जिसे स्वीकृति मिलने की संभावना है। रेलवे बोर्ड को तीन मॉडल भेजे गए हैं।
सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर सुविधाएं और सेवाएं बढ़ाई जा रही हैं। सेंट्रल, गोविंदपुरी, पनकी धाम, अनवरगंज स्टेशन को नए सिरे से विकसित किया जा रहा है। सेंट्रल के सारे फूड स्टॉल एक ही डिजाइन में दिखाई देंगे। इसमें सभी खाने की वस्तुएं ढंकी हुई रहेंगी। बाहर से देखने पर स्टॉल साफ सुथरे दिखेंगे। इसकी मंजूरी मिलते ही फूड स्टॉलों को बदलाव के लिए निर्देशित किया जाएगा।
महाकुंभ को लेकर रेलवे ने हर स्तर पर यात्री सुविधा देने की तैयारी की है। इसके अलावा हर स्टेशन पर आटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन भी लगवा दी गई है, ताकि भीड़ के समय काउंटरों पर लोड न पड़े और यात्री आसानी से टिकट लेकर यात्रा कर सके।- संतोष त्रिपाठी, एसीएम सेंट्रल
