Bareilly: कब्र से बच्ची का शव गायब, खून से सना मिला कफन 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : दिन में कब्रिस्तान में दफनाए गए नवजात बच्ची के शव को रात में कुत्ते कब्र से खींचकर ले गए। कब्र से कुछ दूर खून से सना कफन तो मिल गया लेकिन काफी तलाश के बावजूद शव नहीं मिला।

किला क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में रहने वाले अनवर जावेद की पत्नी ने 12 दिसंबर को एक बच्ची को जन्म दिया था जिसकी कुछ देर ही बाद मौत हो गई थी। शाम को बच्ची का शव भूड़ मोहल्ले के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। सुबह परिजन कब्रिस्तान में फातेहा पढ़ने पहुंचे तो कब्र खुदा पड़ा पाया। बच्ची का शव भी कब्र से गायब था। थोड़ी दूर खून से सना कफन पड़ा मिला लेकिन शव नहीं मिल पाया। 

मानव अधिकार संरक्षण एवं समाज कल्याण विकास परिषद के जिलाध्यक्ष कैसर खान वारसी ने बताया कि घटना के बाद बैठक कर मांग की गई है कि कब्रिस्तान पर एक चौकीदार तैनात कर गेट बंद रखा जाए ताकि आवारा कुत्ते कब्रिस्तान में नहीं घुस सकें। बैठक में फहीम खान, बिलाल खान, कल्लू हुसैन, आजम हुसैन, परवेज खान, इकराम बेग, इशरत अली, जमीर खान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली में फायरिंग! लव मैरिज करके लौटा कपल तो धाएं-धाएं चली गोलियां, जमकर मारपीट, कई घायल

संबंधित समाचार