Kanpur News : 1.31 करोड़ के चारा घोटाले की रिपोर्ट शासन ने मांगी
कानपुर,अमृत विचार। पशु पालन विभाग में 1.31 करोड़ रुपये के चारा घोटाले का जिन्न दो साल बाद फिर निकला है। गोशालाओं में 500 क्विंटल चारा स्कूटी, बाइक, कार, आटो से ढोया गया था। वर्ष 2019 से 2021 के बीच 19 ग्राम पंचायतों में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था। अधिकारी जांच रिपोर्ट दो साल से दबाए बैठे थे। अब सीडीओ से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गई है। जिस पर सचिवों को एक सप्ताह में बिल जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
पंचायत सचिवों ने बिधनू, भीतरगांव, बिल्हौर, शिवराजपुर, सरसौल, घाटमपुर, पतारा और ककवन ब्लाक में गोशालाओं में चारा खरीद के नाम पर जमकर बंदरबांट किया था। ऑडिट टीम को जांच में पता चला था कि करीब 42 लाख रुपये का भुगतान गोसेवकों के नाम पर किया गया। बिधनू ब्लाक की कठारा ग्राम पंचायत में भूसा, चूनी, चोकर व चरी खरीद के नाम पर 33.53 लाख रुपये की गड़बड़ी की थी। प्रधान और सचिव 1.60 लाख रुपये हड़प गए। घाटमपुर ब्लाक में 11.67 लाख रुपये का घोटाला चारे के नाम पर हुआ। धर्मकांटा की फर्जी रसीद लगाकर मेसर्स श्रीसिंह ट्रेडिंग कंपनी को 4.90 लाख का भुगतान दिखाया गया।
टिकवापुर की गोशाला में 3.36 लाख और सजेती में 80 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था। ऑडिट टीम ने रिपोर्ट सितंबर 2022 में तत्कालीन डीडीओ और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आरपी मिश्रा को सौंपी थी। तत्कालीन सीडीओ महेंद्र कुमार ने जांच के निर्देश दिए थे, लेकिन सचिवों और प्रधानों की मिलीभगत से जांच दबी रही। अब शासन ने सीडीओ से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है, जिस पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने सचिवों को पत्र लिखकर जवाब-तलब किया है।
स्कूटी पर लाद दिया था 121 क्विंटल भूसा
ऑडिट टीम की जांच रिपोर्ट में पता चला था कि स्कूटी पर 121 क्विंटल भूसा एक बार में लादकर सरसौल के रामपुर की गोशाला में पहुंचा दिया गया था। इसमें करीब 69,945 रुपये रुपये खर्च होना भी बताया गया था। ऑडिट टीम ने जब बिल में दर्ज नंबर परिवहन विभाग के एप पर चेक किया तो वह स्कूटी का निकला था।
इन 19 पंचायतों में हुआ फर्जीवाड़ा
कठारा, सजेती, महिपालपुर, बौसर सरसौल, गागूपुर बिल्हौर, पतारा, कटरी घाटमपुर, बेहटा गंभीरपुर, गढ़ी बिहारीपुर, खेरसा बिधनू, पलिया बुजुर्ग, सुघरदेवा, शिवराजपुर, बिल्हौर, मोहिद्दीनपुर, टिकवा और निवादा उधौ में चारा घोटाला सामने आया था।
यह भी पढ़ें- Kanpur News : चंदन की तस्करी मामले में फरार चल रहा तीसरा आरोपी गिरफ्तार
