हरदोई: जिले के युवा वैज्ञानिक का ISRO में हुआ चयन, वागीश ने बढ़ाया जिले का मान 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हरदोई, अमृत विचार। कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं होता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो... इन लाइनों को हरदोई के वागीश दीक्षित ने साकार किया है। आज जहां बेरोजगारी को लेकर सरकार और विपक्ष आपस में तनातनी कर रहे हैं। साथ ही पूरे देश में नौकरियां न होने की बात कही जा रही है। वहीं जिले के वागीश ने इंजीनियर होते हुए भी इसरो में अपना झंडा गाड़ दिया। जिले के युवक का इसरो में चयन होने पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

बताते चलें कि नगर के मोहल्ला ऊंचा थोक निवासी ईश्वर शरण दीक्षित के पुत्र वागीश दीक्षित शुरू से ही मेधावी थे। जिले के बाल विहार व राम जूनियर स्कूल में सदैव प्रथम श्रेणी में ही प्रत्येक कक्षा में पास हुए। यूपी बोर्ड में भी उनके कई विषयों में डिक्टेंशन आए। पढ़ाई की लगन ने वागीश को और आगे बढ़ाया वागीश का चयन हरियाणा में पंचायत राज विभाग में इंजीनियर पद पर हो गया लेकिन वागीश अभी और आगे बढ़ना चाहता था। उसने इसरो में वैज्ञानिक की परीक्षा दी। इसरो की इस परीक्षा में वागीश को देश में 11 वां स्थान प्राप्त हुआ। 

वागीश ने अपने माता-पिता के नाम के साथ ही जिले का भी नाम रोशन किया है। वागीश के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वागीश के भाई इंजीनियर आशीष दीक्षित ने बताया कि पंचायत विभाग हरियाणा में लगने के बाद भी वह इस नौकरी से संतुष्ट नहीं था। वह और आगे बढ़ना चाहता था, इसीलिए वह लगातार तैयारी करता रहा और परीक्षाएं देता रहा। इस मेहनत का परिणाम है कि अब उसका इसरो में चयन हो गया है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: महिला से नहीं हुई थी टप्पेबाजी, जल्दबाजी में घर में छूट गया था हार

संबंधित समाचार