कानपुर में अब गोविंदपुरी के बाद सेंट्रल स्टेशन में हुआ हादसा: ट्रैक पर गिरी बच्ची, हेड कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कासगंज पैसेंजर से सेंट्रल पहुंची पांच वर्षीय बच्ची ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच गिर गई। प्लेटफार्म-9 पर मौजूद हेड कांस्टेबल ने तुरंत बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। बच्ची के हाथ-पैर में मामूली चोटें आईं थीं। प्लेटफार्म एक के अस्पताल बूथ पर बच्ची का इलाज के बाद परिजन चले गए। 

बिहार के जमुई जिला निवासी मंजू देवी बुधवार को 05380 कासगंज पैसेंजर से फर्रुखाबाद से सेंट्रल पहुंचीं। प्लेटफार्म-9 पर ट्रेन के रुकने पर सभी उतरने लगे। तभी मंजू की 5 वर्षीय बेटी अंशु उतरते समय ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच में गिर गई। 

यह देखकर प्लेटफार्म पर तैनात हेड कांस्टेबल अमित कुमार ने तुरंत उसे सुरक्षित बाहर निकाला। बच्ची के हाथ, पैर व सिर में चोटें आईं थी, इस पर उसे प्लेटफार्म एक स्थित मधुराज अस्पताल बूथ पर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बच्ची का उपचार किया। इसके बाद परिजन आगे के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें- कानपुर में लापरवाही में फजलगंज डिपो के एआरएम निलंबित: परिवहन मुख्यालय के आदेशों की अवहेलना पर कार्रवाई

संबंधित समाचार