कानपुर में नहर की सफाई में सीयूजीएल पाइप लाइप फटी, उठा फव्वारा: बिना NOC लिये डाली थी पाइप लाइन 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

दादा नगर पनकी साइट-5 में सीयूजीएल की पाइप लाइन हुई डैमेज

कानपुर, अमृत विचार। दादा नगर पनकी साइट-5 में गुरुवार को नहर की सफाई के दौरान सीयूजीएल की पाइप लाइन फट गई। पोकलैंड मशीन जैसे ही नहर की तली तक पहुंची लाइन से गैस रिसने से बढ़ा फव्वारा उठने लगा। इंडस्ट्रियल क्षेत्र में गैस पाइप फटते ही हड़कंप मच गया। 

आनन-फानन में सिंचाई विभाग ने सीयूजीएल के आपातकाल नंबर पर फोन किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची सीयूजीएल टीम ने सप्लाई को बंद कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान नहर का पानी पूरी तरह से रोक दिया गया। देर शाम को सीयूजीएल की टीम ने पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया। इस दौरान पाइप से गैस की सप्लाई पूरी तरह से बाधित रही।

सिंचाई विभाग नहर की सफाई कर रहा है। औद्योगिक क्षेत्र पनकी साइट 5 में पुल के पास गुरुवार को विभाग सफाई करवा रहा था, दोपहर में पोकलैंड मशीन जैसे ही नहर की तली में सफाई करने पहुंची यहां नहर के नीचे से कई सीयूजीएल की पाइप लाइन फट गई। इस दौरान गैस पानी के साथ मिलकर फव्वारे में बदल गई। काफी देर तक अधिकारी यह समझते रहे कि कोई पेयजल व अन्य लाइन फटी है। लेकिन, जब पता चला कि यह गैस पाइप लाइन है अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। 

Panki Kanpur 1

आनन-फानन में सीयूजीएल के आपातकाल नंबर पर फोन कर पाइप लाइन फटने की जानकारी दी गई। सिंचाई विभाग के जेई गोविंद ने बताया कि सीयूजीएल ने सिंचाई विभाग से बिना एनओसी लिये ही नहर के नीचे से मशीन द्वारा गैस लाइन निकाल दी है। जिसकी जानकारी नहर विभाग को नहीं है। 

उन्होंने बताया कि विभाग ने गैस पाइप का कोई बोर्ड भी नहीं लगाया है। नहर की सफाई के दौरान पाइप लाइन फट गई है, बड़ा हादसा होने से बचा है। सहायक अभियंता अजय राव ने बताया कि आस-पास के लोगों से जानकारी में पता चला कि 2011 में यह पाइप लाइन डाली गई है। इसको लेकर सीयूजीएल को नोटिस दी जा रही है।

नहर का कीचड़ सड़क पर दिया डाल

सिंचाई विभाग को इस दौरान एक तरफ के पानी को पूरी तरह से रोकना पड़ा ताकि पाइप लाइन की मरम्मत हो सके। लेकिन, इस दौरान नहर का पूरा मलबा और कीचड़ मुख्य सड़क पर डाल दिया गया। जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। कई राहगीर निकलने के चक्कर में गिरते पड़ते रहे। दादानगर और थम्सअप चौराहे की ओर जाने वाले वाहन बुरी तरह फंस गये। किसी तरह लोग यहां से निकल सके।

ये भी पढ़ें- Kanpur में सरसैया घाट पहुंची सनातन रक्षा यात्रा: हुई गंगा आरती, यात्रा की अध्यक्ष बोलीं- मां गंगा के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते

संबंधित समाचार