कानपुर के चकेरी में चोरों ने सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी के घर को बनाया निशाना: ताला तोड़कर 20 लाख का माल किया पार, CCTV में घटना कैद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 20 लाख के जेवरात पार कर पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती दे दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चोरी की घटना के दौरान शातिर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं। 

शिवनगर बस्ती निवासी रविन्द्र कुमार सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी हैं। परिवार में पत्नी सुशीला, बेटा प्रवीण कुमार और बहू इनका हैं। पीड़ित रविन्द्र कुमार ने बताया कि उनका बेटा प्रवीण ओएनजीसी मुंबई में कार्यरत है। पिछले महीने ही उसकी शादी हुई थी। बताया कि पड़ोस में ही उनके बड़े भाई जयराम भी रहते हैं।

पूरा परिवार पहली मंजिल पर कमरों में सो रहा था। इस दौरान उन्होंने आंगन में नीचे जाने वाली सीढ़ियों के दरवाजे पर ताला डाल दिया था। देर रात छत के रास्ते घुसे चोरों ने ताला तोड़ा और दरवाजा अंदर से बंदकर नीचे उतर गए इसके बाद उन्होंने अलमारी और लाकर के ताले तोड़कर चेन, मंगलसूत्र, झुमके, हार और चांदी की पायल समेत करीब 20 लाख के जेवरात पार कर दिए।

इसके बाद चोर मेनगेट खोलकर चले गये। घर में जब नौकरानी काम करने आई तो दरवाजे खुले देखकर उन्हें जानकारी दी तो उन्होंने नीचे आकर देखा तो बिखरा सामान देखकर चोरी का पता चला। चोरी की सूचना पर चकेरी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। इस संबंध में चकेरी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट दर्जकर सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़े- कानपुर की महिला प्रोफेसर का बनाया फर्जी अकाउंट: अश्लील पोस्ट वायरल की, प्रोफेसर ने इस बात को लेकर परिजनों से की थी शिकायत

 

संबंधित समाचार