लखीमपुर खीरी : उत्पीड़न के विरोध में गरजे शिक्षक, तहसील में किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एसडीएम को ज्ञापन देकर शिक्षकों ने की कार्रवाई की मांग

धौरहरा/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ धौरहरा के बैनर तले भारी संख्या में तहसील मं  एकत्र हुए शिक्षकों ने तहसील में प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री शोधार्थी पर शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न, अभद्रता एवं धन उगाही सहित गंभीर आरोप लगाए हैं।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ धौरहरा के अध्यक्ष सौरभ कुमार शुक्ला की अगुवाई में भारी संख्या में शिक्षक तहसील पहुंचे और प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री शोधार्थी डाॅ सुधाकर पुष्कर पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक संघ के अध्यक्ष का आरोप है कि मुख्यमंत्री शोधार्थी डाॅ सुधाकर पुष्कर, शोध की बजाय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न एवं अभद्रता करते है। धन उगाही के लिए डाॅ सुधाकर पुष्कर शिक्षकों की गलत रिपोर्ट बीएसए को भेजते हैं। हाल ही में उन्होंने संविलियन स्कूल सिसैया खुर्द, सिपाही पुरवा पहड़ियापुर, माधवपुरवा, भौव्वापुर कलां, लोधपुरवा, राम लोक, ढखनिया, राजापुर भज्जा, खगियापुर सहित 11 स्कूलों के शिक्षकों की गलत रिपोर्ट भेज धन उगाही का दबाव बना रहे हैं। एसडीएम ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया है। इस मौके अपनेश वर्मा, गोपाल शंकर अवस्थी, राजेश तिवारी, युवराज शर्मा, आशीष त्रिवेदी, सोनी सिंहा, प्रियंक त्रिपाठी, रजी अहमद आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: किशोर का पेड़ से लटका मिला शव, परिजन बोले- बेटे की हुई है हत्या

संबंधित समाचार