नए साल में पर्यटकों को मिलेगा शानदार उपहार: इटावा सफारी पार्क में लगाई जाएंगी एक दर्जन बसें

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा, अमृत विचार। एशियाई शेरों के सबसे बड़े आशियाने के रूप में उत्तर प्रदेश के इटावा में स्थापित सफारी पार्क में नए साल पर आने वाले पर्यटकों को सरकारी प्रबंधन शानदार उपहार प्रदान करेगा।इटावा सफारी पार्क के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल ने शनिवार को एक भेंट में जानकारी दी।

पटेल ने बताया कि सफारी प्रबंधन ने तय किया है कि साल 2025 मे एक जनवरी इटावा सफारी पार्क आने वाले हर पर्यटक को एक उपहार प्रदान किया जाएगा। यह शानदार उपहार सफारी का एक ऐसा ग्रीटिंग कार्ड होगा,जिसमें सफारी से जुड़े हुए सभी वन्यजीवों के अलावा बेहतरीन लुक से जुड़ी हुई तस्वीर भी समाहित होगी। 

सफारी का शानदार ग्रीटिंग कार्ड ऐसा होगा जिसको सफारी आने वाले पर्यटक अपने अपने घरों में यादगार के रूप में साल भर तक रख सकते है। पर्यटकों को दिए जाने वाले ग्रीटिंग कार्ड में एशियाई शेर, तेंदुए, भालू, कालेहिरन, हिरन आदि की फोटो इंगित की गई है।

इसके अलावा कार्ड पर एक क्यूआर कोड भी होगा,जिससे सफारी की बेवसाइट के अलावा सफारी से जुड़ी हुई डाक्यूमेंट्री को बड़ी आसानी से पर्यटक देख पाएंगे।नए साल पर इटावा सफारी पार्क में पर्यटकों की संख्या को एक दर्जन से अधिक बसो को भी लगाया गया है ताकि जल्दी से जल्दी पर्यटक सफारी का भ्रमण कर सके।

उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर क्रिसमस डे पर इटावा सफारी पार्क में करीब 2000 की संख्या  पर्यटक इटावा सफारी पहुंचे थे, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल पर यह संख्या दुगनी के आसपास जा सकती है।

उन्होंने बताया कि इटावा सफारी पार्क में भ्रमण करने हेतु आने वाले पर्यटकों एवं स्थानीय मौसम का बड़ा घनिष्ठ संबंध है। क्रिसमस, नवबर्ष एवं शीत कालीन छुट्टियों के दृष्टिगत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं पर्यटक सफारी पार्क भ्रमण हेतु आ रहे है। क्रिसमस के दिन लगभग दो हजार पर्यटकों ने इटावा सफारी पार्क में हल्की धूप छांव के बीच वन्यजीवों का दीदार किया। 

पर्यटकों के उत्साह एवं विद्यालयों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए आने वाले नव वर्ष के अवसर पर 30 दिसम्बर सोमवार को सफारी पार्क की साप्ताहिक बंदी होने के बावजूद भी इटावा सफारी पार्क पर्यटकों के भ्रमण हेतु खुला रहेगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में चर्चित उद्योगपति को फाेन पर मिली धमकी: कॉलर ने कहा- अगर आपको व्यापार ठीक से करना है...रुपये देने होंगे, विरोध करने धमकी भी दी

संबंधित समाचार