बहराइच: लाइन काटने का विरोध कर संविदा कर्मचारी को पीटा, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी शनिवार को नगरौर गांव में लाइन की जांच के लिए गए थे। अधिक बकाया होने पर एक व्यक्ति का कनेक्शन काटने लगे तो नाराज परिवार के लोगों ने संविदा कर्मचारी की पिटाई कर दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य ने भागकर जान बचाई। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बिजली विभाग की ओर से इस समय बकाया जमा करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए घर घर दस्तक दी जा रही है। इसके अलावा बड़े बकायेदारों की जांच कर कनेक्शन का काटे जा रहा है। इसी के तहत शनिवार दोपहर में विद्युत उपकेंद्र बख्शीपुरा के कर्मचारी जांच के लिए नगरौर गांव पहुंचे।

कोतवाली देहात के शिव नगर निवासी संविदा कर्मचारी रवींद्र कुमार पुत्र कामता प्रसाद, एसएसओ नवनीत तिवारी और दिलीप कुमार के साथ नगरौर में बिजली की जांच को पहुंचे। गांव निवासी असलम का बकाया अधिक होने पर जमा करने की बात कही। बिजली बकाया जमा न करने पर कनेक्शन काटने लगे।

इस पर नाराज असलम और उसके परिवार के लोगों ने संविदा कर्मचारी रवींद्र कुमार की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही अन्य अधिकारियों को धमकाया। वहां से अन्य अधिकारी संविदा कर्मचारी को साथ लेकर अपने आप को बचाया। घायल संविदा कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल ने कोतवाली देहात में तहरीर दी है। कोतवाल परमानंद तिवारी ने बताया कि दबंगों के विरुद्ध केस दर्ज किया जा रहा है।

ये भी पढे़ं : Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई 

संबंधित समाचार