मिर्जापुर में दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित, एसपी ने बताई वजह
मिर्जापुर, अमृत विचार। अदलहाट के हाजीपुर मंडी से 17 सीज हुए गायब ट्रक मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने एक उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बैठा दी गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 26 दिसंबर को अदलहाट क्षेत्र से चेकिंग के दौरान बालू, गिट्टी से लोड 37 ट्रक को सीज कर हाजीपुर मंडी में खड़ा कराया गया था। ट्रकों की निगरानी के लिए उपनिरीक्षक मुनीम गुप्ता व हेड कांस्टेबल सोम्मर यादव की ड्यूटी लगायी गयी थी। रात हाजीपुर मंडी से चोरी छिपे 17 ट्रक वहां से गायब हो गए। इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम चंदौली के बलिया खुर्द निवासी बाल किशुन यादव, सोनभद्र स्थित जुगैल के सूरज व गाजीपुर के विशुनपुरा निवासी सुनील यादव बताया जा रहा है।इतना ही नहीं पुलिस ने सात ट्रक को भी बरामद कर लिया है। वहीं मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले उप निरीक्षक मुनीम गुप्ता व सिपाही सोम्मर यादव को निलम्बित कर दिया गया है।
ये भी पढे़ं : Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई
