कानपुर में उद्योगपति से रंगदारी मांगने में एक हिरासत में: शुद्ध प्लस के मालिक को पैसा न देने पर दी थी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। शुद्ध प्लस पान-मसाला के मालिक दीपक खेमका को धमकी देने के मामले में पुलिस एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उद्योगपति दीपक खेमका को तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से धमकी दी गई थी। 

पार्वती बागला रोड निवासी दीपक खेमका शुद्ध प्लस पान-मसाला के मालिक हैं। गुरुवार सुबह 9:25 बजे जब वह घर से फैक्ट्री जा रहे थे, तभी उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि अगर आपको व्यापार ठीक से करना है और सुरक्षित रहना है तो जो मोबाइल नंबर मैं दे रहा हूं, उस पर संपर्क करो। इसके बाद ही फोन नंबर दिया गया। साथ ही कहा कि जैसा कहें वैसे करना। दीपक खेमका ने उस नंबर पर फोन नहीं किया तो दो-तीन उसी नंबर से फिर कॉल आई। जिसके बाद उन्होंने रुपये देने से मना कर दिया।

इसके बाद तीसरे मोबाइल नंबर से फोन आया। इस बार उन्हें धमकी दी गई कि रुपये देने से मना करके अच्छा नहीं किया। इसके बाद कारोबारी की तहरीर पर कोहना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताय कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि फोन करने वाला उनका ही कोई कर्मचारी था, जिसे निकाल दिया गया था। इस मामले में एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलाया किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में पान दुकानदार की हत्या: उधारी का पैसा मांगना पड़ा भारी, दबंग ने कांच के टुकड़े से किया हमला

संबंधित समाचार