Cyber ​​fraud : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवक से 5.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी, प्राथमिकी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : साइबर जालसाज ने पार्ट टाइम जॉब के नाम पर निजी कंपनी कर्मी से 5.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। अतिरिक्त रुपये की मांग बढ़ने पर पीड़ित ने पैसा देने से इंकार किया तो उसे टेलीग्राम पर धमकाया गया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने आशियाना थाने में लिखित शिकायत देते हुए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्रभारी निरीक्षक आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक, सेक्टर-आई निवासी अंकित सिंह साइबर ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि गत 30 अक्टूबर को वाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया। संपर्क करने पर जालसाज ने टास्क पूरा करने और निवेश पर मुनाफे का झांसा दिया। जाल में फंसाने के बाद जालसाज ने वाट्सएप पर एक लिंक भेजकर आईडी बनाने को कहा। उसके बाद जालसाज ने टेलीग्राम पर जोड़कर निवेश के लिए कहा। पीड़ित अंकित ने कुछ रुपये निवेश किए। जिसपर उन्हें कुछ बढ़ाकर रुपये मिले।

इसके बाद जालसाज ने धीरे-धीरे कर निवेश के नाम पर कई बार में 5.50 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। मुनाफा मिलने पर पीड़ित ने संपर्क कर रुपये वापस मांगे। इसपर जालसाज ने और 3 लाख की डिमांड की। कहा गया कि 3 लाख देने पर 11 लाख मिलेंगे। पीड़ित अंकित के इनकार करने पर जालसाज ने टेलीग्राम पर धमकाया। 5.50 लाख की ठगी का एहसास होने पर पीड़ित अंकित ने बीते बुधवार को आशियाना थाने में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : प्रतापगढ़ का गैंग बताया Property Dealer से फोन पर मांगी 5 लाख की रंगदारी

संबंधित समाचार