Bareilly: वेज स्टीकर लगाकर खिला दिया नॉन-वेज पिज्जा, जमकर हंगामा...डोमिनोज का कारनामा!

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : इज्जतनगर क्षेत्र में पिज्जा आउटलेट पर वेज पिज्जा का ऑर्डर देने पर नाॅन-वेज पिज्जा परोसने का आरोप लगाते हुए युवक ने हंगामा किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। लखन शर्मा ने बताया कि कर्मचारी नगर स्थित डोमिनोज आउटलेट पर उन्होंने वेजिटेरियन पिज्जा का ऑर्डर दिया था।

 पिज्जा पर वेज का स्टीकर लगा था, लेकिन खाने के बाद पता चला कि वह नॉन-वेज है। जब युवक ने शिकायत की तो डोमिनोज के कर्मचारियों ने माफी मांग ली, लेकिन सवाल यह है कि वेज स्टीकर लगाकर नॉन-वेज पिज्जा परोसना क्या केवल गलती थी, या जानबूझकर की गई लापरवाही है। लखन शर्मा ने कहा कि इस घटना से उनकी भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। उन्होंने थाने में शिकायत की है। इज्जतनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पशुधन मंत्री के आवास के बाहर लगे मुर्दाबाद के नारे, बिजली विभाग का ठेकेदार समेत तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार