शाहजहांपुर: ATM से 200 की जगह निकले 500 रुपये के नोट, बैंक को लगी 4.98 लाख से ज्यादा की चपत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

खुटार, अमृत विचार। एटीएम में दो सौ खाने की जगह पर उसमें पांच सौ रुपये की फीडिंग कर दी गई। जिससे बैंक को 4.98  लाख से अधिक की चपत लग गई। जानकारी होने पर मामले की जांच कराई गई, जिसमें दोषी पाए जाने पर शाखा प्रबंधक ने दो कर्मचारियों सहित अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जनपद फर्रुखाबाद के कस्बा मऊ दरवाजा फतेहगढ़ निवासी अभय कुमार ने बताया कि वह सीएमएस इंफो सिस्टम में फर्रुखाबाद ब्रांच में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। इस ब्रांच का एटीएम जिला शाहजहांपुर के कस्बा खुटार तिकुनियां चौराहे पर स्थित है। 23 दिसंबर 2024 को कर्मचारियों शाहजहांपुर के सिंधौली निवासी अतुल सिंह और लखीमपुर खीरी के गोविंदपुरा निवासी आशीष कुमार ने एटीएम में पांच लाख रुपये की नकदी रखी थी।

इस दौरान, दोनों कर्मचारियों ने लापरवाही से 200 रुपये के खाने में 500 रुपये रखकर उसकी फीडिंग कर दी थी। 23 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच गलत तरीके से फीडिंग होने के कारण, 200 रुपये की जगह 500 रुपये एटीएम कार्ड धारकों द्वारा निकाल लिए गए। इस गलती के कारण बैंक को लगभग 4.98 लाख रुपये की चपत लग गई।

मामले की जानकारी मिलने पर ब्रांच ने कर्मचारियों से पूछताछ की और एटीएम की जांच कराई। जांच में फीडिंग गलत पाई गई, और इसके बाद शाखा प्रबंधक अभय कुमार ने कर्मचारी अतुल कुमार सिंह और आशीष कुमार के खिलाफ साथ ही कुछ अज्ञात ग्राहकों के खिलाफ खुटार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बृहस्पतिवार को पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दंपती घायल

संबंधित समाचार