Milkipur by-election: मिल्कीपुर सीट से BJP ने किया प्रत्याशी का ऐलान, जानें किसे मिला टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने मिल्कीपुर से चंद्रभान पासवान को टिकट दिया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस सीट से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना टिकट देने की घोषणा की थी। कांग्रेस ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार न उतारकर गठबंधन के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को समर्थन देने का ऐलान किया है।

कौन है चंद्रभान पासवान
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उतारे गए बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान फिलहाल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हैं और यह उनका दूसरा कार्यकाल है। वह पेशे से अधिवक्ता हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी को समर्थन देने का फैसला किया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

demo image v - 2025-01-14T150529.702
चंद्रभान पासवान

 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पासवान को सीट से उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने 2022 में इस सीट से विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन पिछले साल लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। 

बता दें कि गोरखप्रसाद एक बार फिर मिल्कीपुर से टिकट के लिए जोर लगा रहे थे, लेकिन बीजेपी ने चंद्रभान पासवान पर विश्वास जताया। मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 17 जनवरी से नामांकन भरा जाएगा, 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।

ये भी पढ़ें- एक्शन में अयोध्या पुलिस: मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

संबंधित समाचार