संभल हिंसा में शामिल 24 आरोपियों के गिरफ्तारी वारंट जारी
80 की हो चुकी पहचान, साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को चिह्नित कर रही पुलिस

संभल, अमृत विचार। संभल हिंसा के दौरान पुलिस पर पथराव, फायरिंग व आगजनी करने वालों की धरपकड़ के साथ ही पुलिस अब आरोपियों की पहचान करने के बाद अदालत से उनके गिरफ्तारी वारंट लेने और संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई के लिए पैरवी कर रही है। अब तक 24 के गिरफ्तारी वारंट लिये जा चुके हैं जबकि 56 के वारंट जारी होने की प्रक्रिया में हैं।
संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव व फायरिंग करने के साथ ही आगजनी कर वाहनों को भी जलाया था। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व अन्य माध्यमों से सबूत जुटाकर हिंसा में शामिल आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस अब तक हिंसा में शामिल कुल 59 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। गिरफ्तारी अभियान तेजी चे चलाने के साथ ही पुलिस अदालत में भी मजबूती से पैरवी कर रही है। पुलिस ने हिंसा में शामिल 80 अन्य आरोपियों की पहचान कर ली है। नखासा थाना पुलिस ने हिंदूपुरा खेड़ा में पुलिस पर पथराव,फायरिंग व आगजनी में शामिल 24 लोगों की पहचान कर अदालत में पैरवी कर इन आरोपियों के गिरफ्तारी वारंट अदालत ने जारी किये हैं। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम जुटी हुई हैं। संभल कोतवाली क्षेत्र में जामा मस्जिद के निकट हिंसा में शामिल 56 अन्य लोगों की पहचान पुलिस ने कर ली है। इनके गिरफ्तारी वारंट अदालत से लेने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इनके गिरफ्तारी वारंट भी अदालत से जारी हो जायेंगे।
एसपी बोले, नहीं बचेगा हिंसा का कोई आरोपी
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि संभल में सर्वे की कार्रवाई के दौरान हिंसा करने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस साक्ष्य संकलन के बाद गिरफ्तारी कर रही है ताकि कोई बेकसूर कार्रवाई की जद में न आये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हिंसा में शामिल एक भी उपद्रवी न बचने पाये इसके लिए पुलिस टीमें अन्वेषण कर कार्रवाई में जुटी हैं। उपद्रवी फरार होने के बाद भी पुलिस से बच नहीं पायेंगे। हिंसा में शामिल लोगों की पहचान होने के बाद पुलिस जहां उनकी गिरफ्तारी के अभियान में जुटी है वहीं अदालत से भी उनके गिरफ्तारी वारंट जारी कराये जा रहे हैं। वारंट जारी होने के बाद भी आरोपी पकड़ में नहीं आयेंगे तो उनकी कुर्की की कार्रवाई अदालत से आदेश लेकर पुलिस करेगी।
तेज होगा गिरफ्तारी अभियान
संभल हिंसा में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए अब पुलिस का अभियान तेज होने के आसार नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई कोतवाली पहुंचे तो एक घंटे से भी ज्यादा समय तक सीओ अनुज कुमार चौधरी व कोतवाल अनुज तोमर से हिंसा को लेकर की जा रही कार्रवाईयों पर चर्चा की। कौन आरोपी कहां मिलेगा और कैसे किसकी गिरफ्तारी की जायेगी ऐसे विषयों पर गहन और गंभीर मंथन किया गया। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस हिंसा आरोपियों की धरपकड़ में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।