बहराइच: श्मशान की जमीन पर चला बुलडोजर, हटाया अवैध कब्जा, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मोतीपुर/बहराइच, अमृत विचार। जिले के नगर पंचायत मिहींपुरवा में स्थित श्मशान घाट की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। इसकी शिकायत अधिवक्ता ने एसडीएम से की। नगर पंचायत और तहसील प्रशासन की टीम ने कब्जेदारों के निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए कब्जा हटवाया।

9

मोतीपुर थाना क्षेत्र नगर पंचायत मिहींपुरवा के वार्ड नंबर 15 श्मशान घाट की जमीन है। इस जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर निर्माण शुरू करवा दिया था। इसकी जानकारी होने पर तहसील के अधिवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप ने चार जनवरी को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी। 

शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, वार्ड सभासद राजेश चौरसिया की मौजूदगी में अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया। बुलडोजर की कार्रवाई कर नगर पंचायत और तहसील प्रशासन ने कब्जा हटवा दिया है।  कार्रवाई के दौरान शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार, अशोक कुमार लोधी, अनिरुद्ध सिंह, विवेक कुमार, प्रेम चंद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, यशस्वी-शमी की एंट्री, शुभमन गिल बने उप कप्तान

संबंधित समाचार