शाहजहांपुर : घरौली के साथ 450 लोगों को मिला घर का मालिकाना हक

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

वित्त मंत्री और डीएम ने बताए घरौनी के लाभ, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

शाहजहांपुर, अमृत विचार। अटल ऑडिटोरियम में शनिवार को वित्तमंत्री के हाथों 450 लोगों को घरौनी (स्वामित्व कार्ड) वितरित किए गए। इसके साथ ही ग्रामीणों को घर का मालिकाना हक प्राप्त हो गया। सदर तहसील के 120, पुवायां के 100, तिलहर के 100, जलालाबाद के 50 और कलान के 50 लोगों को घरौनी दी गई। वित्तमंत्री ने घरौनी के लाभ बताए। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुए घरौनी वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ऑडिटोरियम में देखा गया।

स्वामित्व कार्ड (घरौनियों) का वितरण कार्यक्रम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में शनिवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘‘स्वामित्व योजना’’ के अंतर्गत देश भर में तैयार किये गये प्रापर्टी कार्ड (घरौनियों) का इलेक्ट्रानिक वितरण नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से चयनित अभ्यार्थियों को भौतिक रूप से भी घरौनी वितरण किया गया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा सजीव प्रसारण देखा और सुना गया। 

वित्तमंत्री ने कहा कि ग्राम वासियों के घरों का ड्रोन सर्वेक्षण कर स्वामित्व कार्ड तैयार किए गए हैं। यह कार्ड उनके घर का दस्तावेजी सबूत है, जो अब उनके पास रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से घरौनियों का वितरण किया जा रहा है। यह सरकार का बहुत बड़ा कदम है। इस दस्तावेज के माध्यम से लोगों को घर का अपना अधिकार और सुविधाएं होंगी। लाभार्थीगण स्वामित्व कार्ड से विभिन्न योजनाओं का लाभ, ऋण आदि प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में 24 अप्रैल 2023 तक 186569 घरौनियां वितरित की जा चुकी हैं। 24 अप्रैल 2023 से अब तक कुल 392 ग्रामों की तैयार घरौनियों की संख्या 61678 हैं। तहसील कलान के 72 ग्रामों की 9561 घरौनी, सदर के 98 ग्रामों की 15357 घरौनी, तिलहर के 87 ग्रामों की 13902 घरौनी, जलालाबाद के 37 ग्रामों की 7907 घरौनी व पुवायां के 98 ग्रामों की 14951 कुल 392 ग्रामों की कुल 61678 घरौनियों का वितरण किया जा रहा है।

सदर तहसील के 120 लोगों को मिलीं घरौनी
 शनिवार को जनपद स्तर पर तहसील सदर के 120, तहसील पुवायां के 100, तहसील तिलहर के 100, तहसील जलालाबाद के 50 व तहसील कलान के 50 कुल 420 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों में जमीनों से जुड़ी छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगड़े होते हैं और वह बहुत गंभीर स्थिति तक पहुंच जाते हैं। घरौनियों से गांवों में लड़ाई झगड़े व मनमुटाव से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की आवासीय भूमि की पैमाईश भारतीय सर्वेक्षण विभाग की ओर से ड्रोन तकनीक से करके डिजिटल मैप तैयार कर मानचित्र का निर्माण किया गया है। मानचित्र से ग्रामीण आवासीय क्षेत्र का सर्वेक्षण कर प्रत्येक घर का निर्विवाद व स्पष्ट संपत्ति कार्ड (मालिकाना) तैयार किया गया है। घरौनियों से ग्रामीण परिवार को मालिकाना हक प्राप्त हो रहा है। साथ ही संपत्ति की सीमाओं का सटीक माप होने के कारण संपत्ति की सुरक्षा व अधिकार प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्राप्त होता है। 

टेक्नोलॉजी के लाभ और नुकसान बताए
मंत्री ने टेक्नोलॉजी के लाभ और नुकसान के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी व इंटरनेट के माध्यम से लोगों का बहुत सारी जानकारी मिलती है इसका सही उपयोग करे। मुख्य अतिथि ने ऑडिटोरियम के परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्र, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडेय, डीसीबी के चेयरमैन डीपीएस राठौर, खुटार ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सुरेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

ददरौल में विधायक ने किया घरौनी वितरण
18 जनवरी को ददरौल विधानसभा के ब्लाक कांट, ददरौल और भावलखेड़ा के अन्तर्गत घरौनी स्वामित्व योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रमों में विचार व्यक्त करते हुए ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का नतीजा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मकान बनाकर रह रहे लोगों के पास मकान के कोई कागज नहीं होने की वजह से आए दिन सरकारी तंत्र की ओर से परेशान किया जाता था क्योंकि लोगों के अधिकांश मकान आबादी की जमीन में बने होते थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस परेशानी को समझा और उनका आज स्वामित्व का प्रमाण पत्र वितरित किये। इस मौके पर कांट ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ला, तहसीलदार सदर आशीष सक्सेना, नायब तहसीलदार सदर निशी सिंह, ददरौल में ब्लाक प्रमुख मुनेश्वर दयाल वर्मा, मंडल अध्यक्ष दिलीप वर्मा, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भगवानदीन कनौजिया आदि रहे।

संबंधित समाचार