Milkipur by-election: सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अखिलेश के साथ आजम खान का भी नाम शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए  समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को अपने स्टार प्राचरकों की लिस्ट जारी कर दी है। सपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आजम खान समेत पार्टी के  40 नेताओं के नाम शामिल हैं। सपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने जारी की है। 

इस लिस्ट में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, सांसद लालजी वर्मा, सांसद प्रिया सरोज, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक रामअचल यादव, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री राजेंद्र कुमार, विधायक गौरव रावत सहित तमाम नेताओं के नाम इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं।


गौरतलब है कि, अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे अवधेश प्रसाद के सांसद निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली है। जिस वजह से यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाने हैं। 

यह भी पढ़ें: इस मोबाइल ऐप से करें धोखाधड़ी और एसएमएस की रिपोर्ट, 18 हजार फोन हो चुके हैं रिकवर

संबंधित समाचार