मुरादाबाद : आरटीओ कार्यालय के पीछे महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए तंबुओं का शहर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए तंबुओं का नगर प्राधिकरण की एक एकड़ भूमि पर बनाया जा रहा है। इसके साथ ही वाहनों के लिए अस्थाई वाहन स्टैंड बनाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। संभागीय परिवहन विभाग के निकट 100 बेडों का एयर प्रूफ टेंट लगाए गए हैं। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा निकट में ही कैंप कार्यालय भी बनाया गया है। फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे से महिला सिपाहियों व यातायात पुलिस भी रहेगी। प्रचार के लिए महानगर क्षेत्र की सीमा में फ्लेक्सी होर्डिंग भी लगाए जा रहे हैं।

  • पहली बार महाकुंभ जाने और आने वालों के लिए आराम करने के लिए विशेष व्यवस्था
  • एक एकड़ भूमि में एयर प्रूफ टेंट में 100 बिस्तर की व्यवस्था और वाहन खड़े करने के लिए स्टैंड
  • बिजली विभाग की ओर से डीएम के पत्र भेजने के बाद नहीं की गई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था
  • संभागीय परिवहन विभाग ने अस्थाई विद्युत कनेक्शन के लिए पूर्व में किया था आवेदन

रविवार को गांगन तिराहे के निकट संभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय के पीछे महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान की प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों ने विकास प्राधिकरण की भूमि पर एक एकड़ भूमि पर तंबुओं को नगर बसाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। तंबुओं में लकड़ी के 100 तख्त डाल कर गद्दे और लिहाफों की व्यवस्था की गई है।

तंबुओं के निकट ही कैंप कार्यालय बनाया गया है जिसमें संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी व्यवस्था की देखरेख के लिए लगाई जाएगी। सुरक्षा की नजरिए से 24 घंटे कैंप कार्यालय में पुलिस महिला और ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहेगी। सर्दियों के लिए नगर निगम की ओर से अलाव की व्यवस्था भी होगी। फायर ब्रिगेड के जवान व वाहन भी हर वक्त मौजूद रहेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा और दवा की व्यवस्था भी की जा रही है।

आरटीओ प्रवर्तन दल अधिकारी प्रणव झा ने बताया कि मुरादाबाद ही नहीं अन्य जिलों से मुरादाबाद होकर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधा कराई गई है। इसके लिए नगर सामाजिक स्थानों पर जैसे- रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कचहरी, तहसील, दिल्ली रोड के जीरो प्वाइंट, चौधरी चरण सिंह चौक, कांठ रोड रोड अगवानपुर चौराहे, धर्मपुर शेरूआ चौराहे, मूंढापांडे टोल प्लाजा समेत प्रचार के लिए 40 होर्डिंग लगाई जा रही हैं। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को जानकारी हो सके। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी अनुज सिंह के कार्यालय से सभी विभाग को इस व्यवस्था के लिए पत्र लिखा जा चुका है। वाबजूद इसके बिजली विभाग की ओर से कोई व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है।

मुसांस का 51 सदस्यीय दल महाकुंभ यात्रा पर जाएगा
मुरादाबाद सांस्कृतिक समाज (मुसांस) की रविवार को संस्था के कार्यालय पर बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता अनिता गुप्ता ने और संचालन डॉ. पंकज दर्पण अग्रवाल ने किया। डॉ. पंकज दर्पण अग्रवाल ने संस्था के महाकुम्भ यात्रा की तैयारियों की जानकारियां दी। बताया कि मुसांस के कुम्भ यात्रा दल में कुल 51 सदस्य हैं, और इस टूर की विशेषता ये है कि इसमें 1 वर्ष के बालक से लेकर 90 वर्ष की महिला भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी लोग 144 वर्ष बाद आने वाले इस दिव्य महाकुंभ में पहुंचने के लिए बहुत उत्साहित हैं। महाकुंभ यात्रा 6 फरवरी की शाम को आरम्भ होकर 9 फरवरी की सुबह पूरी होगी। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को चलने से पूर्व ही एक यात्रा किट दी जाएगी जिसमें साबुन, पेपर सोप, तौलिया, सैनिटाइजर, टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश, नैपकिन, सेफ्टी पिन, पेन, लेटर पैड, परिचय पत्र सहित आवश्यकता का सभी सामान होगा। यात्रा दल में जितेंद्र कुमार गोयल, राजेश सिंघानिया, सुषमा गर्ग, अनुज अग्रवाल, अनुराधा गुप्ता, सीए अजीत अग्रवाल, सीए राकेश अग्रवाल, विनय मित्तल, गिरीश सिंह, विनोद गोयल, संजय गोयल, राजू खन्ना, पूनम रस्तोगी आदि सदस्य शामिल हैं।

रेलवे प्रशासन कुंभ स्पेशल ट्रेनों की कर रहा विशेष निगरानी
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सेवा में रेलवे प्रशासन जुटा है। मंडल मुख्यालय से होकर सात जोड़ी ट्रेनें यात्रियों को सेवा दे रही हैं। रेलवे प्रशासन कुम्भ स्पेशल ट्रेनों के संचालन की विशेष तरह से निगरानी कर रहा है। ट्रेनों में साफ-सफाई, जलापूर्ति और यात्री सुविधाओं को लेकर वाणिज्य विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है। यात्री सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। स्पेशल ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान को लेकर मैनुअल और ऑटोमेटिक अनाउंसिंग सिस्टम की सेवा दी जा रही है। मुरादाबाद मंडल से एक जोड़ी और देश के विभिन्न हिस्सों से सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए चलाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दो पक्ष आए आमाने-सामने, 5 राउंड फायरिंग और पत्थरबाजी...10 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

संबंधित समाचार