मुरादाबाद : दो पक्ष आए आमाने-सामने, छत से खुलेआम की गई फायरिंग और पथराव...11 हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
वीडियो वायरल होने पर पुलिस में हड़कंप, 11 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच
मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के गांव सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़बाग में सात दिन के भीतर दोबारा फायरिंग और पत्थरबाजी से इलाके में दहशत फैल गई है। पुरानी रंजिश में हुए संघर्ष में छत से खुलेआम फायरिंग और पथराव किया गया है। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने 11 हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी ने हमलावरों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गांव में अभी भी तनाव बना हुआ है।
थाना कटघर के गांव सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़बाग में अफसर और चांद बाबू में रंजिश चल रही है। दरअसल, अफसर का पुत्र दुष्कर्म के मामले में जेल में है और इस केस में चांद बाबू गवाह है। पुरानी रंजिश के साथ अफसर और चांद बाबू पक्ष चुनाव में भी आमने-सामने आ चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पक्षों में अक्सर नोकझोंक होती रहती है। रविवार शाम करीब सवा पांच बजे गांव के चौक में अफसर के पुत्र अरमान व चांद बाबू के पुत्र आफरीदी में कहासुनी हो गई थी। इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। फायरिंग के बाद चांद बाबू पक्ष के लोगों ने मकान की छत पर चढ़कर फायरिंग की और पत्थर भी बरसाए। लगभग पंद्रह-बीस मिनट तक पथराव और कई राउंड फायरिंग होने से इलाके में दहशत फैल गई। घबराए ग्रामीण बचने के लिए घरों में घुस गए। खबर मिलने पर कटघर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देख हमलावर भाग निकले। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।
कटघर थाने की चौकी पंडित नगला के प्रभारी दीपक चौहान की ओर से थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में परवीन पत्नी अफसर, फरमान, साजिम, अरमान अली पुत्रगण अफसर अली, नाजिल पुत्र रहीश, सलमान, अरबाज पुत्रगण अख्तर अली आदि दूसरे पक्ष के समीर पुत्र सफिया, शाने आलम पुत्र गामा, सुभान अली पुत्र चांद बाबू आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पथराव, गोलीबारी के साथ बलवा करने की रिपोर्ट भी दर्ज की है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों को मिलाकर 10 नामजद और एक अज्ञात आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में एक जख्मी युवक का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है।
13 जनवरी को भी हुई थी फायरिंग
सोमवार 13 जनवरी को गांव के शाहरूख आदि ने फायरिंग की थी। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज करके दो हमलावरों को गिरफ्तार किया गया था। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कटघर पुलिस को वायरल वीडियो में फायरिंग व पथराव करते नजर आ रहे आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है दिन में कई मर्तबा गांव में दबिश दी गई है। आरोपी घरों से फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
सनसनीखेज वारदात में भी पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
कटघर थाना क्षेत्र के गांव सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़बाग में बेखौफ होकर गोलीबारी करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई पर पक्षपात के आरोप लगने लगे हैं। शिक्षिका ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है कि उसके जख्मी पुत्र को पुलिस ने थाने पर बैठा रखा है और उसके घर में दबिश के नाम पर घरेलू सामान तोड़ दिया है। शिक्षिका परवीन जहां ने पुलिस अफसरों को पत्र देकर अवगत कराया है कि वह गांव में निजी स्कूल चलाती हैं। वर्ष 2021 में प्रधान पद का चुनाव लड़ा था। गांव के ही चांद बाबू ने भी उनके मुकाबले प्रधान का चुनाव लड़ा था।
आरोप है कि चांद बाबू दबंग है। उसके पुत्रों ने छत से पथराव व फायरिंग किया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। झगड़े में उसका पुत्र अरमान घायल हो गया था जिसे लेकर वह बीती रात कटघर थाने गई थी। पुलिस ने उसके बेटे को तभी से थाने पर बैठा रखा है और उपचार भी नहीं कराया है। पुलिस ने उसके घर आकर तोड़फोड़ की है और दरवाजा भी उखेड़ दिया। पुलिस कार्रवाई से उसकी पालतू बकरी की मौत हो गई है। उन्होंने अन्य थाने की पुलिस से घटना की जांच कराने की गुहार लगाई है।
एसपी सिटी सख्त, नप सकते हैं चौकी इंचार्ज
एक सप्ताह में दो बार फायरिंग की घटना होने से एसपी सिटी बेहद खफा हैं। उन्होंने लगातार हो रही घटनाओं के लिए चौकी इंचार्ज की लापरवाही माना है। उन्होंने चौकी प्रभारी का स्पष्टीकरण भी तलब करने के निर्देश दिए हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहे पत्थरबाज और फायरिंग के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत भी दी है। एसपी सिटी ने कहा है कि हमलावर महिलाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। गांव में पुलिस तैनात की जाए और गश्त बढ़ाई जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो सके।
ये भी पढ़ें :मुरादाबाद: सड़क हादसे में पत्नी और बेटी की दर्दनाक मौत, पति गंभीर घायल
