Kanpur में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा स्थित अंधा कुआं के पास एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लगी जिससे अफरातफरी मच गई। गोदाम में कूड़ा करकट व अन्य ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया।
सोमवार को देर शाम बर्रा स्थित अंधा कुआं के पास गोदाम में आग लगी। ऐसा समझा जाता है कि किसी ने बीड़ी सिगरेट पीकर गोदाम में फेंक दिया। देखते ही देखते गोदाम शोलो में तब्दील हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही बर्रा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। फजलगंज फायर स्टेशन और किदवई नगर फायर स्टेशन की चार दमकल मौके पर पहुंची। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उनके दिशा निर्देशन में आग को बुझाने का काम शुरु किया गया।
किसी भी अनहोनी को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को खाली करा लिया गया। देर रात आग पर काबू पा लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि कूड़ाघर में आग लगी थी, वहां प्लास्टिक होने के कारण आग बढ़ गई लेकिन दमकल के जवानों ने आग को आगे बढ़ने से रोक दिया। देर रात आग पर काबू पा लिया गया।