CHC में अब 24 घंटे मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एनबी सिंह ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सरोजनी नगर और बेहटा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी प्रभारियों को स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों की रोस्टर वाइस ड्यूटी लगाकर 24 घटे स्वास्थ्य सेवायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने ओपीडी, आईपीडी का भ्रमण कर मरीजों और तीमारदारों से अस्पताल में मिलने वाली सेवाओं की जानकारी ली। इसके अलावा ओटी का भी भ्रमण किया।

अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की भी जानकारी ली, उन्होंने लोगों में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और सेवाओं का प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए। सीएचसी बेहटा पर सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं, फील्ड लेवल वर्कर (एफएलडब्लू) और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्हें निर्देश दिए कि लोगों को टीबी के लक्षण, बचाव और उपचार की जानकारी दें, लक्षणों के आधार पर टीबी की जांच कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ेः Men VS Women: लड़के क्यों होते हैं लड़कियों से लंबे, स्टडी में हुआ खुलासा

संबंधित समाचार