राम भरोसे चल रहे ये CHC, 7 सोनोलॉजिस्ट पर 13 केंद्रो पर अल्ट्रासाउंड जांच का जिम्मा
सीएचसी में सोनोलॉजिस्ट का संकट, अल्ट्रासाउंड के लिए भटक रहे मरीज
लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर जांच के लिए सोनोलॉजिस्ट का संकट है। संचालित कुल 20 केंद्रों में से 7 केंद्रों की मशीनें खराब है। शेष 13 केंद्रों पर जांच के लिए महज 7 सोनोलॉजिस्ट हैं। इन पर कई केंद्रों पर घूम-घूम कर जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है। इससे उन पर काम का दबाव है। वहीं एक केंद्र पर सप्ताह में महज दो या तीन दिन ही जांच हो पा रही। मरीजों का समय से अल्ट्रासाउंड न होने से उन्हें इलाज मिलने में देरी हो रही है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि सोनोलॉजिस्ट की कमी को लेकर शासन को अवगत कराया जा चुका है।
सीएमओ के अधीन 20 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा थी। इनमें से 7 केंद्र अलीगंज, एनके रोड, रेडक्रॉस, चिनहट, इंदिरा नगर, बेहटा और मलिहाबाद पर अल्ट्रासाउंड मशीन खराब हो गई है। उपकरण की मरम्मत करने वाली कंपनी सायरेक्स ने भी इन मशीनों को ठीक करने में हाथ खड़े कर दिए हैं। कंपनी की ओर से इन्हें कंडम घोषित किया जा चुका है। इस वजह से रोजाना बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा। अफसरों का कहना है कि नई मशीनों को जल्द ही स्थापित कराया जाएगा।
नगराम और मोहनलालगंज में जांच ठप
नगराम सीएचसी में जांच ही नहीं हो रही है। मोहनलालगंज में करीब पांच माह पहले आशा से अभद्रता मामले में सोनोलॉजिस्ट हटा दिए गए थे, तब से वहां जांच बंद है। माल सीएचसी के सोनोलॉजिस्ट को नगराम के लिए संबद्ध किया गया है, लेकिन वह नगराम नहीं जा पाते हैं। ऐसे ही इटौंजा सीएचसी में तैनात डॉ. सुनील कुमार मंगलवार व शनिवार को यहीं जांच करते हैं। उसके अलावा वह गुडंबा सीएचसी में सोमवार, बुधवार व गुरुवार को जांच करने जाते हैं। बाकी दिन दोनों जगह पर अल्ट्रासाउंड जांच ठप रहती है। रोजाना एक सीएचसी से करीब 20-25 मरीज बिना जांच लौट रहे हैं।
जिन सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड मशीन खराब हैं। वहां पर नई मशीन स्थापित होंगी। शासन को मामले से अवगत कराया गया है। विभाग जरिए इस समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश की जा रही है।
-डॉ. एनबी सिंह, सीएमओ
यह भी पढ़ेः CHC में अब 24 घंटे मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया निरीक्षण
