मुरादाबाद : 15 फरवरी से 15 मार्च तक जिले में अटल विरासत सम्मेलन का होगा आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते जिलाध्यक्ष आकाश पाल (बीच में)।

मुरादाबाद। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी की श्रृंखला में मंगलवार को भाजपा के बुद्धि विहार स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि भाजपा पूरे देश में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष मनाएगी। भाजपा के कार्यकर्ता इस अभियान के अंतर्गत जिले के लोगों के पास जाकर उन्हें सम्मानित कर उपलब्ध स्मृति को सम्मानपूर्वक उसकी एक कॉपी लेकर संकलित करेंगे। 

उन्होंने कहा कि हम इस अभियान के अंतर्गत उन व्यक्तियों/कार्यकर्ताओं को भी चिन्हित करेंगे, जिन्होंने प्रत्यक्ष रूप से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी या संघ में किसी आनुषांगिक संगठन में कार्य किया हो हम उन सभी वरिष्ठों को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच जिले में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 

जिसमें जिले के प्रबुद्धजन, विशिष्टजन एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सभी प्रशंसक आमंत्रित किए जाएंगे और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा। अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर हमारे जिले में जो भी लेख में पुस्तक लिखी गई है उन लेखकों का सम्मान किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री के संकट स्मृतियों की जानकारी का डिजिटल प्रस्तुतीकरण होगा। इस दौरान कार्यक्रम के जिला संयोजक/जिला महामंत्री हरज्ञान सिंह, जिला मंत्री/कार्यक्रम सह संयोजक चकित चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, राजन गौतम मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : टाउनहॉल क्षेत्र में जेसीबी लेकर पहुंची नगर निगम की टीम, हटवा रही अतिक्रमण...दुकानदारों में मची अफरा-तफरी

संबंधित समाचार