बदायूं: बीएसए ने समाप्त की संविदा, फिर भी ऑपरेटर कर रहा कार्य, जानें मामला
बदायूं, अमृत विचार : आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर बीएसए ने संविदा समाप्त कर दी। इसके बाद भी वह खंड शिक्षा अधिकारी की शह पर कार्यालय में कार्य कर रहा है। किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस पर शिक्षकों ने रोष व्यक्त किया है। इस मामले में बीईओ का कहना है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है वह मेडिकल पर है। लौटने पर वास्तविक स्थिति पता करके कार्रवाई की जाएगी।
आसफपुर संसाधन केंद्र पर कानपुर की संस्था बीके इंजीनियरिंग के मार्फत मनोज कुमार गंगवार की नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर हुई थी। कंप्यूटर ऑपरेटर लगातार शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरत रहा था। पिछले साल नवंबर माह के दौरान हुए प्रशिक्षण तक की जानकारी शिक्षकों को नहीं दी गई। इस कारण प्रशिक्षण कार्य लेट हो गया। कंप्यूटर ऑपरेटर शिक्षकों से अवैध उगाही कर रहा था।
इसकी शिकायतें बीएसए से की गई। बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर तत्कालीन बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगा था। इसका जवाब कंप्यूटर ऑपरेटर ने नहीं दिया। हाल के दिनों में बरती गई अनियमितताओं पर बीएसए ने कंप्यूटर ऑपरेटर को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया। उसका भी जवाब कंप्यूटर ऑपरेटर ने नहीं दिया।
इस पर बीएसए ने कंप्यूटर ऑपरेटर की संविदा को समाप्त कर दी। बीईओ को अन्य कर्मचारी को तैनात करने के आदेश दिए थे। लेकिन संविदा समाप्त होने के बाद भी कंप्यूटर ऑपरेटर बीईओ की शह पर कार्य कर रहा है। इस पर शिक्षकों ने रोष व्यक्त किया है। साथ ही उसका वीडियो बनाकर वायरल कर किया। हालांकि संविदा समाप्त कर्मचारी के काम करने को लेकर बीईओ इनकार कर रहे हैं, लेकिन वायरल वीडियो पोल खोल रहा है। ऐसे में बीईओ की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कंप्यूटर ऑपरेटर ऑफिस आया था। इसकी जानकारी मिलने पर उसे जाने के लिए कहा गया। जिस कक्ष में बैठकर वह कार्य करता था उसका ताला भी बदल दिया गया है। मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं हैं। मेडिकल पर हूं, लौटने पर वास्तविक स्थिति पता कर कार्रवाई की जाएगी- प्रेमसुख गंगवार, बीईओ आसफपुर।
यह भी पढ़ें- बदायूं: सर्कस देखने के दौरान बवाल, आप में भिड़ गए दो समुदाय के लोग...जमकर मारपीट
